अलीगढ़ : दस बदमाशों पर लगा गैंगस्टर,जिले में करते थे लूटपाट….जानें कौन हैं यह

अलीगढ़ : दस बदमाशों पर लगा गैंगस्टर,जिले में करते थे लूटपाट….जानें कौन हैं यह

अलीगढ़ । जिले में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दस शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। बदमाशों के नाम से गैंग रजिस्टर्ड किया गया और सभी पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया। अब पुलिस बदमाशों के ठिकाने और उनकी संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी …

अलीगढ़ । जिले में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दस शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। बदमाशों के नाम से गैंग रजिस्टर्ड किया गया और सभी पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया। अब पुलिस बदमाशों के ठिकाने और उनकी संपत्ति का ब्यौरा जुटा रही थी।

एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, हाथरस जनपद के मुरसाना थानाक्षेत्र के नगलाअनी निवासी रौकी उर्फ राकेश एक अपराधिक गैंग संचालित करता है। उसके गैंग में मुरसाना निवासीहरवीर उर्फ गैंडा, भरत उर्फ राघव यादव और लोकेश सदस्य हैं। इनके साथ पुलिस ने इगलास थानाक्षेत्र मई निवासी रवि , रामेश्वर उर्फ रामू, अभिषेक, रिशु,उर्फ दीवान और सामे पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के साथ नामजद बदमाशों की संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

इसके बाद गैंगस्टर अधिनियम के तहत संपत्ति कुर्क की जाएगी। असल में इन अपराधियों ने चोरी, लूट और धोखाधड़ी करके ही अपना साम्राज्य स्थापित किया और संपत्ति अर्जित की है। बता दें कि अलीगढ़ में गैंगस्टर के आरोपियों के खिलाफ लगातार संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक गैंगस्टर के बदमाशों की 95 करोड़ से ज्यादा रुपए की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। शीघ्र ही इस संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- आजमगढ़ : माफिया कुंटू सिंह की पत्नी सहित 29 पर लगा गैंगस्टर…जानें पूरा मामला

ताजा समाचार