काशीपुर: कार्यशाला में गैरहाजिर रहना पड़ा भारी, 31 स्कूलों को थमाया नोटिस

काशीपुर, अमृत विचार। खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी ने इंस्पायर अवार्ड पंजीकरण के लिए आयोजित कार्यशाला में विज्ञान शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर 31 विद्यालयों को नोटिस भेजकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा हैं। उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि एक और दो अगस्त …
काशीपुर, अमृत विचार। खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी ने इंस्पायर अवार्ड पंजीकरण के लिए आयोजित कार्यशाला में विज्ञान शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर 31 विद्यालयों को नोटिस भेजकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा हैं। उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं देने पर संबंधित विद्यालयों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि एक और दो अगस्त को बीआरसी सभागार में शिक्षा विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड पंजीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें ब्लॉक के विभिन्न 31 स्कूलों के विज्ञान शिक्षक अनुपस्थित रहे।
बीईओ आरएस नेगी ने बताया कि ब्लॉक के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबंधकों को इंस्पायर अवार्ड पंजीकरण संबंधी कार्यशाला में विज्ञान शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन 31 विभिन्न स्कूलों के विज्ञान शिक्षक व स्कूल प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग नहीं किया। उक्त सभी स्कूलों को नोटिस भेजकर कार्यशाला में उपस्थित नहीं होने पर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। समय से स्पष्टीकरण नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में उक्त विद्यालयों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उच्चाधिकारियों को विद्यालय की मान्यता रद्द करने के लिए संस्तुति कर दी जाएगी।