बरेली: गांधी उद्यान में सोते हुए गार्ड के सहारे सुरक्षा के इंतजाम, बगैर पहचान पत्र के एंट्री पर रोक
बरेली, अमृत विचार। गांधी उद्यान में बाहर से आने-जाने वालों पर सुरक्षा की दृष्टि से नगर आयुक्त ने एंट्री पर रोक लगा दी है। केवल वहीं व्यक्ति गांधी उद्यान में जा सकता है। जिसके पास आधार, पहचान पत्र आदि होगा। लेकिन नगर आयुक्त निधी गुप्ता वत्स के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जिस …
बरेली, अमृत विचार। गांधी उद्यान में बाहर से आने-जाने वालों पर सुरक्षा की दृष्टि से नगर आयुक्त ने एंट्री पर रोक लगा दी है। केवल वहीं व्यक्ति गांधी उद्यान में जा सकता है। जिसके पास आधार, पहचान पत्र आदि होगा। लेकिन नगर आयुक्त निधी गुप्ता वत्स के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जिस गार्ड को वहां सुरक्षा व लोगों के पहचान पत्र देखने को लगाया गया है। वह ड्यूटी टाइम में गांधी उद्यान में पड़ी बेंच पर आराम फरमा रहा है। जबकि उसको गांधी उद्यान की देखरेख के लिए लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: परगवां में कांवड़ यात्रा में अवरोध पैदा करने की आशंका, एसएसपी से मिले गांव वाले