हल्द्वानी: वर्कशॉप लाइन में फुटपाथ पर खड़े ठेले खदेड़े गए

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम व प्रशासन की टीम ने वर्कशॉप लाइन पर फुटपाथ पर लगे ठेले-खोमचे वालों को खदेड़ दिया। अतिक्रमण हटाने गई टीम से ठेलों वालों की कहासुनी भी हुई। टीम ने एक दर्जन से अधिक ठेले खोमचे जब्त कर लिए हैं। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम व प्रशासन की टीम ने वर्कशॉप लाइन पर फुटपाथ पर लगे ठेले-खोमचे वालों को खदेड़ दिया। अतिक्रमण हटाने गई टीम से ठेलों वालों की कहासुनी भी हुई। टीम ने एक दर्जन से अधिक ठेले खोमचे जब्त कर लिए हैं।
गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल पुलिस फोर्स के साथ वर्कशॉप लाइन पहुंचे। यहां सड़क किनारे बने फुटपथ पर अवैध ढंग से खड़े ठेलों, खोमचों को हटाने लगी।
इस बीच ठेले वाले नगर निगम कर्मचारियों के साथ भिड़ गए। अतिक्रमण को लेकर दोनों पक्षों की कहासुनी हो गई। ठेले हटाने वाले कर्मचारियों के साथ निगम कर्मी की धक्का मुक्की भी हो गई।
पुलिस ने ठेलों वालों को खदेड़ा। ठेले वालों का आरोप था कि सड़क किनारे खड़े ठेले, खोमचों पर तानाशाह ढंग से कार्रवाई की जा रही है जबकि बाजार में पक्के अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वहीं, डॉ. कांडपाल ने बताया कि फुटपाथ पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी अतिक्रमण करेगा तो जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी।
पुलिस और प्रशासन की सख्ती के आगे कुछ ठेले वालों ने खुद ही ठेले खोमचे हटा दिए। जबकि नगर निगम की टीम ने 10-15 ठेले जब्त कर लिए और नगर निगम ले आई। नगर निगम की इस कार्रवाई से वर्कशॉप लाइन में सड़क पर बाइक सर्विस करने वालों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन फानन में सड़क पर रखा सारा सामान समेट लिया।
सुबह शाम कराई जाएगी मुनादी…ताकि फिर नहीं हो अतिक्रमण
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि वर्कशॉप लाइन में फुटपाथ पर फिर से अतिक्रमण नहीं हो इसलिए निगरानी की जाएगी। नगर निगम के कर्मचारी सुबह-शाम मुनादी करेंगे और फिर भी ठेले, खोमचे मिले तो उन्हें जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फुटपाथ से ठेले हटने से नहर में फेंके जाने वाले कूड़े पर भी लगाम कसेगी।
ठेलों पर कार्रवाई सही लेकिन वेंडिंग जोन बनाए नगर निगम
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने नगर निगम व प्रशासन की फुटपाथ पर लगे ठेलों, खोमचों के हटाने की कार्रवाई को जायज ठहराया है।हालांकि उन्होंने कहा कि नगर निगम को इन ठेलों, खोमचों वालों का भी ध्यान रखना चाहिए इसके लिए वेंडिंग जोन बनाकर देना चाहिए।