हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा में पेपर देने पहुंचा मुन्नाभाई, पकड़ा गया

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (यूओयू) की परीक्षा के पहले दिन ही मुन्नाभाई मिलने शुरू हो गए है। देहरादून के डाकपत्थर में एक व्यक्ति किसी और की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा था। फोटो मिलान में उसकी इस हरकत का पता चला। वहीं खटीमा में एक छात्रा नकल लेकर पहुंची थी। उसे भी पकड़ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (यूओयू) की परीक्षा के पहले दिन ही मुन्नाभाई मिलने शुरू हो गए है। देहरादून के डाकपत्थर में एक व्यक्ति किसी और की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा था। फोटो मिलान में उसकी इस हरकत का पता चला। वहीं खटीमा में एक छात्रा नकल लेकर पहुंची थी। उसे भी पकड़ लिया गया।
यूओयू की सोमवार से तीन पालियों में परीक्षाएं शुरू हो गईं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार के अनुसार 70 हजार परीक्षार्थियों के लिए राज्य में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कोई नकल न हो, इसके लिए 17 उड़न दस्तों को भी तैयार की गई थी। पहले पेपर में इन टीमों ने हर परीक्षा केंद्र में निरीक्षण कार्रवाई भी की है। राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी व उड़नदस्ते के तीन सदस्यों ने निरीक्षण किया था। इस दौरान सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में परीक्षार्थियों के साथ उनकी फोटो मिलान किया गया तो एक व्यक्ति दूसरे की परीक्षा देता पाया गया। डॉ. सोमेश ने बताया कि वह बीए तृतीय वर्ष का हिंदी प्रथम पेपर के लिए आया था। विकास नगर कटापत्थर के रहने वाले विशाल नाम के इस व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
507 परीक्षा देने नहीं पहुंचे एमबीपीजी
यूओयू की पहली परीक्षा में एमबीपीजी महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में पहले दिन 507 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश ने बताया कि पहली पाली में 952 में 140, दूसरी पाली में 773 में 96 व शाम की तीसरी पाली में 987 में 271 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी।