यूपी स्वास्थ्य विभाग में गलत स्थानान्तरण के मामले में फिर हुई शिकायत, महानिदेशक के पास चिकित्सक ने भेजा पत्र

यूपी स्वास्थ्य विभाग में गलत स्थानान्तरण के मामले में फिर हुई शिकायत, महानिदेशक के पास चिकित्सक ने भेजा पत्र

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में 48 डाक्टरों के स्थानान्तरण निरस्त होने के बाद डाक्टरों में उम्मीद की किरण जगी है। अभी भी कई चिकित्सक ऐसे हैं जिनके स्थानान्तरण में गड़बड़ी हुई है। जिन चिकित्सकों के स्थानान्तरण में गड़बड़ी हुई और उनका स्थानानतरण निरस्त नहीं हुआ है। वह एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में आलाधिकारियों से स्थानान्तरण …

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में 48 डाक्टरों के स्थानान्तरण निरस्त होने के बाद डाक्टरों में उम्मीद की किरण जगी है। अभी भी कई चिकित्सक ऐसे हैं जिनके स्थानान्तरण में गड़बड़ी हुई है। जिन चिकित्सकों के स्थानान्तरण में गड़बड़ी हुई और उनका स्थानानतरण निरस्त नहीं हुआ है। वह एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में आलाधिकारियों से स्थानान्तरण निरस्त कराने की गुहार लगाने लगे हैं।

जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में तैनात चिकित्सक ने आज एक बार फिर महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखकर स्थानान्तरण निरस्त करने की अपील की है। डा. अजय कुमार सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेश को लिखे पत्र में कहा है कि वह जिला पुलिस चिकित्सालय प्रतापगढ़ में चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैंI

स्थानांतरण लिस्ट में उनका क्रमांक 252 और eHRMS Code- 231405 हैI वह मौजूदा समय में लेवल 2 पर है लेकिन उनका  स्थनान्तरण L1 लेवल के साथ महानिदेशक कार्यालय से कर दिया गया हैI इसके अलावा आगरा में तैनात चिकित्सक डॉ.पुष्पेंद्र ने एक बार फिर शिकायत की है कि वह लेवल 3 में आते हैं, जबकि उनका स्थानान्तरण लेवल वन में कर दिया गया है। इसी तरह डॉ. दिवाकर राय भी लेवल 2 में आते हैं उनका भी स्थानान्तरण लेवल वन में कर दिया गया था।

बता दें कि 30 जून को हुये डॉक्टरों के स्थानान्तरण में गड़बड़ी की बात खुद डिप्टी सीएम उठा चुके थे, उन्होंने ही जांच की बात उठायी थी। जिसके बाद अब कार्रवाई हुई है, जिसमें न सिर्फ स्थानान्तरण निरस्त हुये हैं, बल्कि कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश जारी हुये हैं।

यह भी पढ़ें:-बलिया : स्थानान्तरण नीति के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों का कार्य बहिष्कार