अयोध्या: सावन झूला मेला का हुआ आगाज, मनमोहक पालकियों पर निकाली गई यात्रा

अयोध्या: सावन झूला मेला का हुआ आगाज, मनमोहक पालकियों पर निकाली गई यात्रा

अयोध्या। रामनगरी के प्रसिद्ध सावन झूला मेले का रविवार से आगाज हो गया। मणिपर्वत पर झूलनोत्सव के साथ लगभग 7 हजार मंदिरों में विराजमान भगवान के विग्रहों को झूले पर प्रतिष्ठित कर दिया गया है। अब पखवारे भर तक झूलनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ चलता रहेगा। गाजे-बाजे व जय श्रीराम के उद्घोष के बीच भगवान …

अयोध्या। रामनगरी के प्रसिद्ध सावन झूला मेले का रविवार से आगाज हो गया। मणिपर्वत पर झूलनोत्सव के साथ लगभग 7 हजार मंदिरों में विराजमान भगवान के विग्रहों को झूले पर प्रतिष्ठित कर दिया गया है। अब पखवारे भर तक झूलनोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ चलता रहेगा। गाजे-बाजे व जय श्रीराम के उद्घोष के बीच भगवान श्री राम-सीता, लक्ष्मण व हनुमान की मनमोहक पालकियों व रथों पर यात्रा निकाली गई, जो कि मणिपर्वत पहुंची। मेले के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नगरी में डेरा डाल दिया है। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

धर्मनगरी का प्रसिद्ध सावन झूला मेला मणिपर्वत पर झूलनोत्सव के साथ शुरू हुआ। श्रावणी तीज पर्व के साथ आरंभ होने वाले इस ऐतिहासिक मेले में धार्मिक परंपरा के अनुसार प्रमुख मठ-मंदिरों, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, श्री मणिराम दास की छावनी, दिव्य शीश महल, श्रीराम वल्लभाकुंज, अशर्फी भवन, लवकुश भवन, बड़ा स्थान, राम कचहरी चारो धाम आदि स्थानों से गाजे-बाजे व जय श्री राम के उद्घोषों के बीच भगवान श्री राम-सीता, लक्ष्मण व हनुमान की मनमोहक पालकियों व रथों पर यात्रा निकाली गई। मणिपर्वत पर पहुंच भगवान को प्रतीक रूप से झूला विहार कराया गया। दूसरी बेला शुरू हुआ यह क्रम देर शाम तक चलता रहा।

देश के कोने-कोने से पहुंचे हैं श्रद्धालु

मणिपर्वत की पावन भूमि पर विग्रह भगवान के झूलनोत्सव की मनमोहक छटा का दर्शन करने के लिए देश भर से पहुंचे भक्तों की भारी भीड़ रही। देर शाम यात्रा मंदिरों को वापस लौट आई। मणिपर्वत पर झूला बिहार के बाद से नगरी के सभी मठ-मंदिरों के में झूले पड़ गए। 12 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव के तहत मंदिरों में कजरी गीतों के साथ भजन-संगीत व नृत्य के कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ अपने आराध्य के दर्शन के लिए जुटने लगी है। मेले का आरंभ होने के साथ अफसरों ने मेला क्षेत्र में डेरा डाल दिया है।

एडीजी जोन बोले, श्रद्धालुओं को नहीं होगी दिक्कत

मुख्यमंत्री के आगमन को और सावन झूला मेला को लेकर अयोध्या की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसे लेकर एडीजी जोन बृजभूषण शर्मा भी अयोध्या पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सावन झूला मेला को लेकर पीएसी और पैरामेडिकल फोर्स तैनात कर दी गई है। बाहर से करीब 1200 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। ब्उन्होंने कहा कि वीआईपी दौरे को लेकर श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। मेला परिक्षेत्र मणि पर्वत पर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एडीजी जोन मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेगें।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सावन झूला मेले में आये श्रद्धालुओं से भरी ट्राली हुई दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत, छह घायल

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, टिप्पणी पर जताया दुख Title
मुरादाबाद : सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, लाखों का था टैक्स बकाया
पीलीभीत: एडीओ को चाहिए थी होली की मिठाई, प्रधान ने थमाए 500 रुपये तो गुस्साए
Kanpur के CSA यूनिवर्सिटी में ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार सैफई में देखती थी डांस, राहुल गांंधी को इटली प्रेम छोड़ना चाहिए...
पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...