टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाएं, समुदाय को योजनाओं से जोड़ें :सीडीओ

टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाएं, समुदाय को योजनाओं से जोड़ें :सीडीओ

गोरखपुर। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संजय कुमार मीणा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने और हर सरकारी योजना से समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों और अभियानों को सफल बनाने के लिए अन्य सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि छाया ग्राम, …

गोरखपुर। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संजय कुमार मीणा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में नियमित कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने और हर सरकारी योजना से समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों और अभियानों को सफल बनाने के लिए अन्य सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि छाया ग्राम, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (छाया वीएचएसएनडी) को मजबूती प्रदान की जाए।

परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। बैठक में आयुष्मान भारत योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम समेत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी और चुनौतियों एवं गैप्स को योजनाबद्ध ढंग से दूर करने का दिशा-निर्देश दिया गया।

बैठक में विभिन्न प्रकार के वित्तीय और कार्यक्रम संबंधित प्रस्ताव पास किये गये। बैठक में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू), यूनिसेफ और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के प्रतिनिधियों ने भी प्रस्तुति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ीकरण संबंधित सुझाव भी दिये।

इस अवसर पर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जेएसपी सिंह, महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, एसीएम ओ आरसीएच डॉ. नंद कुमार, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अंबुज श्रीवास्तव, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एके चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नंदलाल कुशवाहा, प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी एवं कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद यादव, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

पढ़ें-राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान, देश में 203.60 करोड़ से अधिक लगे टीके