बाराबंकी: कांवड़ यात्रियों ने समुदाय विशेष के लोगों पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, दी तहरीर

हैदरगढ़/बाराबंकी। कांवड़ यात्रा समाप्त कर लौट रहे कुछ युवकों को समुदाय विशेष के लोगों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाने से रोका। इस संदर्भ में सुबेहा थाने में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। चेतावनी दी है कि यदि संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो …
हैदरगढ़/बाराबंकी। कांवड़ यात्रा समाप्त कर लौट रहे कुछ युवकों को समुदाय विशेष के लोगों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाने से रोका। इस संदर्भ में सुबेहा थाने में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। चेतावनी दी है कि यदि संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो वह लोग शनिवार को प्रदर्शन करेंगे।
सुबेहा क्षेत्र के निवासीसोनू अपने छह साथियों के साथ कावड़ यात्रा समाप्त कर अपने हर हर महादेव का नारा लगाते हुए गांव पहुंच रहे थे आरोप है कि तभी रास्ते में सलेमपुर निवासी सरवर व. सतने ने अपने साथियों संग कांवड़ यात्रियों के साथ अभद्रता की व गंदी गंदी गालियां दीं।
और कहां यह सब यहां नहीं चलेगा और कहा यदि गांव में जाना है तो मुंह बंद कर कर जाओ नहीं तो इतना मारे जाओगे समझ में आ जाएगा। इस संदर्भ में हिंदू जन कल्याण मंच ने हिंदू संगठनों के साथ सुबेहा में पहुंच कर विशाल प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: भोलेनाथ की कृपा से खुद ही सीखा कांवड़ बनाना, सावन आते ही खिल उठता है सूरज का चेहरा