लखनऊ : सात इंस्पेक्टर इधर से उधर, जानें कौन गया किधर

लखनऊ : सात इंस्पेक्टर इधर से उधर, जानें कौन गया किधर

लखनऊ। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गुरुवार को सात प्रभारी निरीक्षकों का तैनाती स्थल बदल दिया। इनमें पांच थानों पर तैनात प्रभारी निरीक्षक हैं, जबकि एक अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक और अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक को तैनाती मिली है। अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक कृष्णवीर सिंह को अमीनाबाद थाने का इंचार्ज बनाया गया है। प्रभारी …

लखनऊ। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गुरुवार को सात प्रभारी निरीक्षकों का तैनाती स्थल बदल दिया। इनमें पांच थानों पर तैनात प्रभारी निरीक्षक हैं, जबकि एक अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक और अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक को तैनाती मिली है। अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक कृष्णवीर सिंह को अमीनाबाद थाने का इंचार्ज बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक नाका मनोज कुमार मिश्रा को गाजीपुर और गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर को काकोरी, प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद बृजेश द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक नाका बनाया गया है।

इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक चिनहट रहे घनश्याम मणि त्रिपाठी को अपराध शाखा भेजा गया है। उनके स्थान पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर तेज बहादुर सिंह को तैनाती मिली है, जबकि अतिरिक्त निरीक्षक अजय कुमार सिंह को विकास नगर थाने का चार्ज दिया गया है।

898 वाहनों का किया गया ई-चालान

लखनऊ कमिश्ररेट यातायात पुलिस ने शहर में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट लगाए घूम रहे 898 वाहनों का ई-चालान काटा। इस दौरान 2,78,200 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। यातायात की प्रवर्तन टीमों दो पहिया वाहन में हेलमेट न धारण करने वालों के 428 वाहनों, तीन सवारी 14, चार पहिया सीट बेल्ट 20, बिना लाइसेन्स 26 वाहनों का चालान काटा गया। यही नहीं बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के 22, अन्य अफेन्स में 26, रांग साइड में 55, नो-पार्किंग में 188, ओवर स्पीडिंग में 119 चालन किया गया।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : यूपी में 20 पुलिस उपाधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट