कानपुर: 13. 75 अरब रुपये के बजट पर कल लगेगी मुहर, सदन में दिखेंगे हंगामे के आसार

कानपुर: 13. 75 अरब रुपये के बजट पर कल लगेगी मुहर, सदन में दिखेंगे हंगामे के आसार

कानपुर। नगर निगम सदन की बैठक 30 जुलाई को बुलाई गई है। तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। सदन में 2022-2023 वित्त वर्ष के लिए 13. 75 अरब रुपये के बजट की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। नवंबर में होने वाले नगर निगम चुनाव के मद्देनजर यह सदन आखिरी माना जा रहा है। इसके …

कानपुर। नगर निगम सदन की बैठक 30 जुलाई को बुलाई गई है। तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। सदन में 2022-2023 वित्त वर्ष के लिए 13. 75 अरब रुपये के बजट की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। नवंबर में होने वाले नगर निगम चुनाव के मद्देनजर यह सदन आखिरी माना जा रहा है। इसके चलते सदन हंगामेदार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पार्षद अपने वार्ड के लिए अधिक से अधिक बजट मांग सकते हैं। वहीं सदन में हैंडपंप और नाला सफाई को लेकर अफसरों को घेरने की तैयारी है। हालांकि चुनाव को लेकर करीब चार महीने का समय बाकी है। बजट से शहर में विकास कार्यों में तेजी आएगी। इससे पहले पांच मई को सदन की बैठक बुलाई गई थी।

चाचा नेहरू अस्पताल में बनेगा शापिंग कांप्लेक्स

एक अधिकारी के मुताबिक कोपरगंज स्थित चाचा नेहरू अस्पताल में खाली पड़ी जमीन पर शापिंग कांप्लेक्स के निर्माण की योजना है। इसके समेत कुल 26 प्रस्ताव सदन में रखे जाएंगे। चालू वित्तीय वर्ष के 1375 करोड़ रुपए में 75 करोड़ रुपये विकास कार्य के लिए रखे गए है। इसके अलावा जलकल का 268 करोड़ 51 लाख रुपए का बजट सदन की बैठक में रखा जाएगा।

कूड़ा जलाने और गंदगी फेंकने वालों पर कार्रवाई के लिए एक टास्क फोर्स का गठन और कारगिल पार्क में दोनों झीलों में पैडल बोटों के संचालन, स्व. रतनला शर्मा क्रीडा स्टेडियम किदईनगर को पांच साल के लिए अनुबंध पर दिया जाएगा। गंगा घाटों पर आरती के लिए अनुमति और आरती की सामग्री रखने के अनुबंध का प्रस्ताव रहेगा।

विकास कार्य कराने की होड़

निकाय चुनावों को लेकर अब बमुश्किल 3 से 4 महीने ही बचे हैं। ऐसे में पार्षद अपने वार्ड में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराने को लेकर सदन से मांग करेंगे। गौरतलब है कि बीते सदन में महापौर ने प्रत्येक पार्षद को 10-10 स्ट्रीट लाइट और 10 लाख तक के विकास कार्य कराने के प्रस्ताव मांगे थे।

पढ़ें-लखनऊ : सदन के बेहतर संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने किया वरिष्ठ विधायकों के साथ मंथन

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर