मुरादाबाद : नाबालिग बहन की बरामदगी न होने पर सीओ ऑफिस में किया हंगामा, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मुरादाबाद : नाबालिग बहन की बरामदगी न होने पर सीओ ऑफिस में किया हंगामा, पुलिस पर  लगाए गंभीर आरोप

मुरादाबाद,अमृत विचार। पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा अपहृत किशोरी के परिजनों का धैर्य जवाब दे गया। वह ग्रामीणों के साथ गुरुवार को सीओ कार्यालय पहुंच गए। यहां किशोरी के भाई ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मझोला ने तीन दिन में किशोरी को बरामद करने का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत किया। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पुलिस की कार्यप्रणाली से खफा अपहृत किशोरी के परिजनों का धैर्य जवाब दे गया। वह ग्रामीणों के साथ गुरुवार को सीओ कार्यालय पहुंच गए। यहां किशोरी के भाई ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मझोला ने तीन दिन में किशोरी को बरामद करने का आश्वासन देकर किसी तरह मामला शांत किया।

मामला मझोला थाना क्षेत्र के गांव लोदीपुर जवाहर नगर का है। यहां रहने वाले युवक ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पड़ोसी गांव बिशनपुर भीमाठेर निवासी मोहम्मद शाहनवाज ने 29 जून को उनकी नाबालिग बहन का अपहरण कर लिया था। इस मामले में मझोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। धीरे-धीरे एक महीने का समय बीत गया मगर मझोला पुलिस न तो किशोरी को बरामद कर सकी और न ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकी। पीड़ित पक्ष का कहना था कि मझोला थाने जाने पर पुलिस हर बार आश्वासन देकर टरका देती है। एक महीना बीतने पर भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तो पीड़ित पक्ष का धैर्य जवाब दे गया। गुरुवार को किशोरी के परिजन दर्जनों ग्रामीणों के साथ सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी के कार्यालय पहुंच गए। यहां किशोरी के भाई ने हंगामा शुरू कर दिया।

सीओ ने इंस्पेक्टर मझोला धनंजय सिंह को अपने आफिस बुला लिया। उन्होंने किसी तरह किशोरी के परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। पीड़ित पक्ष ने इस दौरान पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। उनका कहना था कि युवक दूसरे संप्रदाय का है। चेतावनी दी कि यदि किशोरी को जल्द बरामद नहीं किया गया तो सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। पुलिस ने किशोरी को बरामद करके और आरोपी को तीन दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी पीड़ित पक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन में किशोरी को बरामद नहीं किया गया तो वह सड़क जाम करने के लिए मजबूर होंगे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : वाहन खड़े करने को लेकर आपस में भिड़े व्यापारी और छात्र, आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे