लखनऊ : खेत की जुताई कर रहे मजदूर की हादसे में मौत..जानें कैसे हुआ हादसा

लखनऊ : खेत की जुताई कर रहे मजदूर की हादसे में मौत..जानें कैसे हुआ हादसा

लखनऊ । मोहनलालगंज के शंकरखेड़ा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया। जहां खेत जुताई कर रहे एक मजूदर की ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर की जद में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को फौरन सीएचसी पहुंचाया लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मजदूर के शव …

लखनऊ । मोहनलालगंज के शंकरखेड़ा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया। जहां खेत जुताई कर रहे एक मजूदर की ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर की जद में आ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को फौरन सीएचसी पहुंचाया लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव निवासी जगदीश (32) बटाई पर मजूदरी करता था। बुधवार को वह खेतों में जुताई करने गया था। इसी बीच जगदीश ने ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश लेकिन पांव में लगे कीचड़ की वजह से उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर की जद में आ गया। जिसके उसका हिस्सा अलग हो गया। बता दें कि मजदूर की मौत हो जाने पर ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।

इसी बीच ग्रामीणों की नजर जगदीश पड़ी तो वहां लोगों की हुजूम उमड़ा पड़ा। आनन-फानन ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस जगदीश को लेकर नजदीकी सीएचसी पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बता दें कि मृतक के तीन बच्चे हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है।

परिजन हत्या की जता रहे आंशका

हालांकि इस घटना के बाद मृतक का परिवार हत्या कर आराेप लगा रहा है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। परिजनों का आरोप है कि रुपयों के लेन-देन के विवाद में ट्रैक्टर चालक ने मजदूर पर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी है। इस दौरान पुलिस ने मजूदर के परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया है।

यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: ई-रिक्शा पर गिरा एचटी लाइन का तार, मजदूर की मौत