मुरादाबाद: ई-रिक्शा पर गिरा एचटी लाइन का तार, मजदूर की मौत

मुरादाबाद: ई-रिक्शा पर गिरा एचटी लाइन का तार, मजदूर की मौत

अमृत विचार, मुरादाबाद। बिजली विभाग की लापरवाही ने मजदूर की जान ले ली। एचटी लाइन का जर्जर तार टूटकर चलती ई-रिक्शा पर गिर गया। करंट की चपेट में आकर ई-रिक्शा में सवार वृद्ध मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। ई-रिक्शा की चारों बैट्री फट गईं और टायरों में भी आग लग गई। सूचना …

अमृत विचार, मुरादाबाद। बिजली विभाग की लापरवाही ने मजदूर की जान ले ली। एचटी लाइन का जर्जर तार टूटकर चलती ई-रिक्शा पर गिर गया। करंट की चपेट में आकर ई-रिक्शा में सवार वृद्ध मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। ई-रिक्शा की चारों बैट्री फट गईं और टायरों में भी आग लग गई। सूचना के काफी देर तक भी सप्लाई बंद नहीं की गई। घटना के बाद मौके पर एकत्र हुई भीड़ ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। मृतक के रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की सूचना के बाद आपूर्ति बंद की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मझोला थाना क्षेत्र के गागन वाली मैनाठेर निवासी 55 वर्षीय कड्डे मजदूरी करते थे। उनके परिवार में पत्नी शफीकन के अलावा तीन बेटे यासीन, मोमीन और कासिम तथा तीन बेटी जैबुल, नजरुल और शबाना हैं। उनके बेटे यासीन ने बताया कि शाम के समय उसके पिता किसी काम से मियां कालोनी गए थे। वह ई-रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहे थे। मैनाठेर की पुलिया के पास अचानक एचटी लाइन का तार टूटकर ई-रिक्शा पर गिर गया। यह देख चालक ई-रिक्शा छोड़कर भाग गया। जबकि करंट की चपेट में आने से रिक्शे में सवार कड्डे की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदशियों मोहम्मद कलीम और मोहम्मद शाजिद ने बताया कि तार गिरते ही ई-रिक्शा की चारों बैट्री फट गई। उसके पिछले टायरों में भी आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गए। लोग आपूर्ति बंद कराने के लिए बिजली अधिकारियों को फोन मिलाते रहे मगर किसी भी अधिकारी का फोन नहीं उठा। इससे गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए।

इस बीच जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मझोला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बिजली कर्मियों को फोन किया, तब आपूर्ति बंद की गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दो घंटे तक मौके पर बिलखते रहे परिजन
करंट से हुई मौत के बाद वृद्ध के परिजन करीब दो घंटे तक यूं ही बिलखते रहे। मृतक के बेटे यासीन ने बताया कि बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके नहीं पहुंचा। जबकि इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। घटना की सूचना पर करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे दो पुलिस कर्मियों ने भी कह दिया कि अपनी व्यवस्था खुद कर लो।

बिजली कर्मियों ने अधिकारियों को भी नहीं दी सूचना
करंट से वृद्ध की मौत की घटना को बिजली कर्मियों ने दबाने का प्रयास किया। बिजली कर्मचारी अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने का प्रयास करते रहे। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ में शामिल लोग क्षेत्र के एसडीओ, जेई और लाइनमैन को फोन मिलाते रहे मगर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। उन्होंने इस बारे में अपने उच्चाधिकारियों को बताने की भी जहमत नहीं उठाई। करीब साढ़े पांच बजे हुई इस घटना के बारे में अधीक्षण अभियंता संजय गुप्ता को रात आठ बजे तक कोई जानकारी ही नहीं थी।

क्षेत्रवासियों ने जर्जर तार बदलने को कई बार की शिकायत
घटना के बाद मौके पर पहुंचे मोहम्मद मुमताज ने इसके लिए बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों को दोषी बताया। कहा कि सड़कों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन के नीचे तारों का जाल होता तो यह हादसा नहीं होता। उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही जर्जर तार बदलवाने की मांग की।

तीन साल पूर्व हुई थी बच्चे की मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीन साल पूर्व भी यहां पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर बच्चे की मौत हो गई थी। बिजली विभाग ने इस घटना से कोई सबक नहीं लिया। आबादी के बीच से गुजर रही इस एचटी लाइन के नीचे जाल लगा होता तो शायद यह हादसा नहीं होता।