गोरखपुर : एमएमएमयूटी के बीटेक आईटी के छात्र एकांश सक्सेना को मिला 42 लाख का पैकेज

गोरखपुर : एमएमएमयूटी के बीटेक आईटी के छात्र एकांश सक्सेना को मिला 42 लाख का पैकेज

गोरखपुर, अमृत विचार। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र एकांश सक्सेना को एक्सपीडिया ग्रुप आफ कंपनीज द्वारा 42 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है। इससे पहले एकांश सक्सेना को एक स्टार्टअप कंपनी जसपे द्वारा 27 लाख का पैकेज ऑफर किया जा चुका है। एकांश सक्सेना को बीटेक द्वितीय …

गोरखपुर, अमृत विचार। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र एकांश सक्सेना को एक्सपीडिया ग्रुप आफ कंपनीज द्वारा 42 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है। इससे पहले एकांश सक्सेना को एक स्टार्टअप कंपनी जसपे द्वारा 27 लाख का पैकेज ऑफर किया जा चुका है।

एकांश सक्सेना को बीटेक द्वितीय वर्ष में ही कोडिंग निंजा कंपनी द्वारा 5 महीने के लिए ₹25000 प्रति माह पर ऑनलाइन इंटर्नशिप भी ऑफर किया जा चुका है तथा जसपे कंपनी बेंगलुरु द्वारा 6 महीने के लिए ₹40000 प्रतिमाह पर एवं एक्सपीडिया ग्रुप द्वारा ₹42000 प्रतिमाह पर समर इंटर्नशिप ऑफर किया जा चुका है।

वर्तमान में एकांश सक्सेना एक्सपीडिया ग्रुप ऑफ कंपनी गुरुग्राम में समर इंटर्नशिप कर रहे हैं और इनको इस इंटर्नशिप के दौरान ही इनके कार्य को देखते हुए कंपनी द्वारा 42 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया गया है । इस वर्ष किसी भी छात्र द्वारा पाया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है ।

यह भी पढ़ें –बागेश्वर: अगले सीजन में खाने को मिलेगा पहाड़ का तरबूज