उत्तराखंड: अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड: अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। जबकि बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार जताए हैं। मलबा आने से टनकपुर चंपावत हाईवे बंद हो …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं। जबकि बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार जताए हैं। मलबा आने से टनकपुर चंपावत हाईवे बंद हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले तीन दिन येलो अलर्ट रहेगा। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बागेश्वर, देहरादून, और उत्तरकाशी जिलों में कहीं कहीं बहुत अधिक भारी वर्षा की संभावना है। जबकि अन्य स्थानों पर तेज वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है।

इधर, येलो अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला व धौन में तीन जगह पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया है। एनएच कर्मचारी मार्ग खोलने में जुटे हुए हैं। नेशनल हाईवे बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े हैं। पिथौरागढ़ जिले में 17 मार्ग और बागेश्वर में पांच सड़कें बंद हैं।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर