बरेली: भाईचारे का फिर दिया संदेश, मुस्लिमों ने कांवड़ियों पर पुष्प डालकर किया स्वागत, देखें Video

बरेली,अमृत विचार। देश में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हिंदू-मुस्लिम को लेकर नफरत की आग फैला ले। लेकिन हिंदू मुस्लिम की एकता को तोड़ना इतना आसान नहीं है। जिसका जीता जागता उधारण आज बरेली जिले में देखने को मिला। बतादें कि श्रावण मास की शिवरात्रि को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत किला रोड, …
बरेली,अमृत विचार। देश में जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हिंदू-मुस्लिम को लेकर नफरत की आग फैला ले। लेकिन हिंदू मुस्लिम की एकता को तोड़ना इतना आसान नहीं है। जिसका जीता जागता उधारण आज बरेली जिले में देखने को मिला। बतादें कि श्रावण मास की शिवरात्रि को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत किला रोड, किला मोहल्ला व कुरैशियान मोहल्ला के सामने से गुजरने वाले कावड़ियों पर पुष्प डालकर स्वागत किया गया।
@bareillypolice ने श्रावण मास की शिवरात्रि को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत कावड़ियों पर पुष्प डालकर स्वागत किया एवं फल, फ्रूटी, शरबत आदि का वितरण कर हिंदू-मुस्लिम एकता/भाईचारे का संदेश दिया। pic.twitter.com/qN6BjLa4DY
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 26, 2022
और फल, फ्रूटी, शरबत आदि का वितरण भी किया गया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रावण मास में हिंदू-मुस्लिम एकता-भाईचारे का संदेश दिया है। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सैय्यद आवेद अली, हाजी मुन्ने, हाजी साबिर, हाफिज सहनबाज, हाफिज नसीम, जुल्फकार, नासिर, गुड्डू आदि है।
यह भी पढ़ें- बरेली: एसपी सिटी ने नाथ मंदिरों में जाकर लिया स्थिति का जायजा, दिए ये दिशा निर्देश