लखनऊ: कालोनी में खुला देशी शराब का ठेका तो भड़की महिलाएं, किया प्रदर्शन

लखनऊ: कालोनी में खुला देशी शराब का ठेका तो भड़की महिलाएं, किया प्रदर्शन

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में स्थित शहीद बिहार कालोनी निकट बीबीएयू यूनिवर्सिटी के पास बने देशी शराब के ठेका पर सोमवार देर शाम कालोनी की महिलाओं ने ठेके पर पहुंच कर दुकान का शटर बंद कर बोर्ड उतरवा कर प्रदर्शन करने लगी। महिलाओं ने ठेका खोलने पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शहीद बिहार जन कल्याण …

लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में स्थित शहीद बिहार कालोनी निकट बीबीएयू यूनिवर्सिटी के पास बने देशी शराब के ठेका पर सोमवार देर शाम कालोनी की महिलाओं ने ठेके पर पहुंच कर दुकान का शटर बंद कर बोर्ड उतरवा कर प्रदर्शन करने लगी। महिलाओं ने ठेका खोलने पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शहीद बिहार जन कल्याण समिति के सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कालोनी के प्रवेश द्वार के पास पिछ्ले महीने से देशी शराब की दुकान खुल गयी।

खुलने के समय भी कालोनीवासियों ने विरोध जताया था । इससे हर रोज पियक्कड़ों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। पियक्कड़ों के चलते आने-जाने वाले लोगों के साथ महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुभर हो गया है। कई लोग शराब पीकर महिलाओं पर फब्बतियां भी कसते हैं। सोमवार शाम करीब 7 बजे कालोनी की महीलाओं ने ठेके पर पहुचकर देशी शराब ठेका का शटर बंद कर विरोध जताने के साथ बोर्ड भी उतार दिया।

समिति ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से लखनऊ जिलाधिकारी, आबकारी आयुक्त को पत्र भेजकर शराब की दुकान को कालोनी से दूर स्थानांतरित करने के लिए पत्र भेजा हैं । इस दौरान समिति की उपाध्यक्ष रश्मी शुक्ला,कीर्ति पांडेय, दीपमाला ,मीना सिंह,आरबी सिंह, एसके मिश्रा, दिनेश तिवारी सहित कालोनीवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-यूपी: अब कांच की बोतलों में बिकेगी देशी शराब, उद्यमियों के बहुरेंगे दिन

ताजा समाचार

PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने कहा- भारतीय जनशक्ति, कौशल से ‘न्यू कुवैत’ के निर्माण में मदद मिलेगी
KGMU: डॉक्टर और इंजीनियर मिलकर स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे कार्य, IIT Kanpur में संचालित होगा अनोखा मेडिकल स्कूल
PM Modi Kuwait Visit: पीएम मोदी ने की रामायण और महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना, कही यह बड़ी बात
Ayodhya News : छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने की थी खुदकुशी, परिजनों ने शिक्षक पर गंभीर आरोप
तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस: सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा- अनुमति न मिलने के बाद भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन
बदायूं: भाजपा विधायक समेत 16 लोगों पर गैंगरेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज