लखनऊ: राजधानी में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, रोजाना 50 से अधिक लोगों में संक्रमण की हो रही पुष्टि

लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना 50 से ज्यादा आ रही है। मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव के कारण स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं बढ़ रही है। संक्रमित मरीजों में ज्यादा तर मरीज कांटैक्ट ट्रेसिंग से मिल रहे हैं। विभाग का मानना है कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए ज्यादा से ज्यादा …
लखनऊ। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना 50 से ज्यादा आ रही है। मरीजों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव के कारण स्वास्थ्य विभाग की समस्याएं बढ़ रही है। संक्रमित मरीजों में ज्यादा तर मरीज कांटैक्ट ट्रेसिंग से मिल रहे हैं। विभाग का मानना है कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जा रही है।
जिसके कारण मरीजों की संख्या स्थिर बनी हुई है। राजधानी में पांच रेड जोन चिन्हित किए गए हैं। जहां संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक मिल रही है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग तेजी से टेस्टिंग अभियान चला रहा है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए करीब 30 से ज्यादा लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.मिलिंद वर्धन ने बताया कि रोज 6000 से ज्यादा लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिसकी रिपोर्ट में 60 से 70 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या में स्थिरता देखी जा रही है। जल्द ही यह आंकड़े कम होने लगेंगे।
यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन ने जारी की गाइडलाइन, जिलाधिकारियों को निर्देश