लखनऊ : सीएम की फोटो एडिट कर अमर्यादित ट्वीट करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़खानी कर अमर्यादित पोस्ट अपलोड करने के मामले में हजरतगंज पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि राजेश रंजन नाम के यूजर्स ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट को हैश किया है। मामले को संज्ञान में …
लखनऊ। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ छेड़खानी कर अमर्यादित पोस्ट अपलोड करने के मामले में हजरतगंज पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि राजेश रंजन नाम के यूजर्स ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट को हैश किया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने यूजर्स के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर तफ्तीश शूरू कर दी है।
बताते चलें कि लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी के मुताबिक, बीते 28 जून को सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेफार्म पर उन्हें राजेश रंजन नाम के एक शख्स की पोस्ट दिखाई पड़ी। आरोप है कि यूजर्स ने सीएम की फोटो के साथ छेड़खानी कर अर्मादित पोस्ट अपडेट की और प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों को हैश टैग कर दी।
इस पर उन्होंने मोबाइल से अपलोड़ पोस्ट का स्क्रीनशॉप लेते हुए अधिकारियों अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हजरतगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर यूर्जस के खिलाफ आईटी एक्ट दर्ज किया है। जिसकी जांच साइबर क्राइम यूनिट कर रही है। इस सम्बन्ध में हजरतगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। यूर्जस पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की तरफ्तीश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड: पूर्व सीएम मायावती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, भड़के बसपाई