अयोध्या: हर ब्लाक में बनाये जायेगें जिम, पार्क और स्टेडियम, मनरेगा से बनेगा भवन

अयोध्या: हर ब्लाक में बनाये जायेगें जिम, पार्क और स्टेडियम, मनरेगा से बनेगा भवन

अयोध्या। शासन की मंशा रंग लाई तो आने वाले समय में आपके गांव भी शहर सरीखे नजर आयेगें। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिले के सभी ब्लाकों में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए गांव में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिम से लेकर बच्चों के लिए पार्क तो खिलाडियों के …

अयोध्या। शासन की मंशा रंग लाई तो आने वाले समय में आपके गांव भी शहर सरीखे नजर आयेगें। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जिले के सभी ब्लाकों में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को निखारने के लिए गांव में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिम से लेकर बच्चों के लिए पार्क तो खिलाडियों के स्टेडियम बनाए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी ब्लाकों से सुझावों के साथ स्थल चयन की सूची उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया है। सभी सुविधाओं का इसमें ध्यान रखा जाएगा। योजना के मुताबिक मनरेगा से जहां भवन व मैदान तैयार होंगे तो वहीं राज्य वित्त के मद से सामग्री क्रय की जाएगी। प्रत्येक विकास खंड में पांच-पांच का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

टहलने के लिए मैदान होगा

बता दे कि अभी तक मनरेगा से तालाब व रास्तों का निर्माण कराया जाता था लेकिन अब युवाओं व बच्चों की सेहत के लिए काम होगा। प्रयोग के तौर पर प्रत्येक विकास खंड में पांच ओपेन जिम, पांच मनरेगा पार्क व पांच स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। ओपन जिम में 50 गुणे 60 फिट का मैदान तैयार किया जाएगा। जिसमें बाउंड्री से लेकर रेस्ट रूम, शौचालय व पानी के लिए हैंडपम्प लगाया जाएगा। इसके साथ ही जिम के लिए उपकरण भी लगाए जाएंगे। इसी तरह चालीस गुणे साठ मीटर मनरेगा पार्क बनाए जाएंगे।

इसमें झूले से लेकर बच्चों के खेलने की बहुत सी चीजें होंगी। टहलने के लिए मैदान होगा। वहीं सौ गुणे अस्सी मीटर का खेल मैदान बनेगा। जिसमें फुटबाल के नेट लगेंगे, इसके साथ ही अन्य खेलों के लिए भी सुविधाएं होंगी। इनके निर्माण में जो धन खर्च होगा उसे मनरेगा से किया जाएगा। सामग्री की खरीद राज्य वित्त के मद से की जाएगी। इनकी देख रेख के लिए केयर टेकर रखे जायेगें जिन्हें पंचायत मद से मानदेय प्रदान किया जाएगा।

11 ब्लाकों में बनेंगे 60 जिम, पार्क और स्टेडियम : जिले में कुल 11 ब्लाक हैं जिनमें यह पार्क, जिम और स्टेडियम बनने हैं। प्रत्येक ब्लाक में पहले चरण में पांच-पांच जिम, स्टेडियम और पार्क बनाने की योजना है। मूर्त रूप में आई तो कुल 11 ब्लाकों में इनकी संख्या 60 होगी। हालांकि अभी योजना में फेरबदल संभव है।

अनीता यादव, सीडीओ, अयोध्या

कोट – योजना का ले-आऊट बनाया जा रहा है। जिला पंचायत से भी सहयोग लिया जायेगा। शीघ्र मॉडल तैयार कर उसके अनुसार निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी।

पढ़ें-बरेली: बाल-बाल बची जान, कांवड़ियों पर गिरा डीजे, तीन घायल

ताजा समाचार

Chitrakoot: पति ने पत्नी के शव को बोरे में भरकर नदी में फेंका, आरोपी बोला- 'सुसाइड की थी, पुलिस से डरकर यमुना में फेंका शव'
लखनऊ: डीएम कुशीनगर के निर्देश के बाद संविदा कर्मियों में आक्रोश, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, न्याय की लगाई गुहार
थाइलैंड के बाद अब श्रीलंका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
Hamirpur: भाभी की हत्या करने पर दोषी देवर को मिला आजीवन कारावास
Kanpur: खराब डंपर ने थाम दी वाहनों की रफ्तार, कानपुर-सागर हाईवे तीन घंटे तक रहा जाम, वाहन सवार रहे परेशान
Kanpur: भाजपा के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू, कार्यकर्ताओं ने कार्यालयों में लगाई झाड़ू, झालर से की सजावट