झांसी में बरपा आकाशीय बिजली का कहर: तीन की मौत, दस घायल

झांसी। यूपी के झांसी जिले में शनिवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओ में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कम से कम दस अन्य घायल हो गये। झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत कुंआ गांव में गिरी बिजली की चपेट में आकर एक मछली ठेकेदार …
झांसी। यूपी के झांसी जिले में शनिवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओ में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कम से कम दस अन्य घायल हो गये। झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील में कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत कुंआ गांव में गिरी बिजली की चपेट में आकर एक मछली ठेकेदार की मौत हो गयी है जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मछली ठेकेदार(32) को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह ठेकेदार कानपुर का निवासी है।
इसी दौरान मऊरानीपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीपुर गांव में भी दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। जब बारिश शुरू हुई तो उस दौरान दो किसान जगदीश (30) और अखिलेश(20) खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से जगदीश और अखिलेश बुरी तरह से झुलस गये और चार अन्य घायल हो गये।
सभी को मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने जगदीश व अखिलेश को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है लेकिन गंभीर रूप से घायल बालकिशन, हरनारायण और कुश्मन को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-झांसी: युवक ने पहले गला दबाकर की हत्या, फिर बालू में दबाया शव, पुलिस का खुलासा- प्रेम प्रसंग में मारी गई युवती