हरदोई : मंत्री रजनी तिवारी ने किया ब्लॉक कार्यालय का शुभारम्भ

हरदोई, अमृत विचार। योगी सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने आज ग्राम पंचायत फत्तेपुर गयन्द, विकासखंड टोडरपुर का उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नीतू त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी शाहाबाद धीरेंद्र श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामू त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी टोडरपुर बृजेश कुमार मिश्र, खंड विकास अधिकारी शाहाबाद मनवीर सिंह एवं कई …
हरदोई, अमृत विचार। योगी सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने आज ग्राम पंचायत फत्तेपुर गयन्द, विकासखंड टोडरपुर का उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नीतू त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी शाहाबाद धीरेंद्र श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामू त्रिवेदी, खंड विकास अधिकारी टोडरपुर बृजेश कुमार मिश्र, खंड विकास अधिकारी शाहाबाद मनवीर सिंह एवं कई गणमान्य प्रधान व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बताया गया कि ग्राम पंचायतों के कार्यालयों, उनकी बैठकों के आयोजन तथा ग्राम स्तर पर पंचायत सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनके आवास की व्यवस्था को देखते हुए पंचायत भवनों का निर्माण किया गया है। पंचायत भवन का उद्देश्य है कि ग्रामीण जनों को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी आदि पंचायत सहायकों द्वारा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए सभी पंचायत पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है जिन्हें राज्य सरकार द्वारा ₹6000 मासिक मानदेय के रूप में दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें –एडीजी जोन गोरखपुर की नई पहल: पुलिस अधिकारी अब चौकीदारों के घर जाकर पिएंगे चाय