मेरठ: समुदाय विशेष के युवकों ने कांवड़ पर थूका, कांवड़ियों ने हाईवे जामकर पुलिस चौकी में की तोड़फोड़

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां हाईवे-58 हाईवे चौकी के निकट हरिद्वार से राजस्थान जा रही विशाल कांवड़ के ऊपर एक समुदाय विशेष के दो युवकों ने थूक दिया। इस दौरान कावड़ियों ने एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा मौके भाग निकला। …
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां हाईवे-58 हाईवे चौकी के निकट हरिद्वार से राजस्थान जा रही विशाल कांवड़ के ऊपर एक समुदाय विशेष के दो युवकों ने थूक दिया। इस दौरान कावड़ियों ने एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा मौके भाग निकला। कांवडियों ने थूकने वाले युवक की जमकर धुनाई कर दी।
इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पर स्थित पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर एसएसपी एसपी ट्रैफिक डीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया। मगर कावड़िए सुनने को तैयार नहीं। बाद में जैसे तैसे कावड़ियों को समझाया गया।
वार्ता के बाद कप्तान ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना को निर्देश दिया कि दो पुलिसकर्मियों के साथ गाड़ी से पीड़ित कांवरियों को लेकर हरिद्वार भेजे। फिलहाल कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने रवाना हो चुके हैं। उनके आने के बाद ही कावड़ राजस्थान के लिए निकलेगी। भोलों के हंगामें के बीच वहां पर पहुंचे एडीजी और आइजी।
यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में होगी छुट्टी, जानें कब खुलेंगे