लखनऊ : आईपीएस के लिबास में रौब झाड़ना दूध सप्लायर को पड़ा भारी, गिरफ्तारी पर मांगने लगा माफी…जानें क्या है मामला

लखनऊ : आईपीएस के लिबास में रौब झाड़ना दूध सप्लायर को पड़ा भारी, गिरफ्तारी पर मांगने लगा माफी…जानें क्या है मामला

लखनऊ। बदन पर खाकी का लिबास और हनक ऐसी जिसको देखकर लोग सिहर पड़ते थे। असल में एक जनाब को आईपीएस की खुमारी ऐसी छायी कि वह वर्दी पहन कर सड़क पर उतर पड़ा और लोगों पर रौब झाड़ने लगा लेकिन उसका भेष ज्यादा दिन तक टिक न पाया। जब उसका आमना-सामना पुलिसकर्मियों से हुआ …

लखनऊ। बदन पर खाकी का लिबास और हनक ऐसी जिसको देखकर लोग सिहर पड़ते थे। असल में एक जनाब को आईपीएस की खुमारी ऐसी छायी कि वह वर्दी पहन कर सड़क पर उतर पड़ा और लोगों पर रौब झाड़ने लगा लेकिन उसका भेष ज्यादा दिन तक टिक न पाया।

जब उसका आमना-सामना पुलिसकर्मियों से हुआ तो वह फौरन माफी मांग कर रहम के लिए गिड़गिड़ाने लगा। भेद खुलने के बाद महानगर पुलिस ने फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार उसे सलाखों के भीतर पहुंचा दिया है। पुलिस ने उसकी पहचान महानगर थानाक्षेत्र न्यू हैदराबाउद निवासी राकेश त्रिपाठी के रुप में की है। वह कई दिनों से स्वंय को आईपीएस अफसर बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था।

इस सम्बन्ध में महानगर कोतवाली के प्रभारी केके तिवारी के मुताबिक, राकेश तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में आईपीएस वर्दी पहने हुए फोटो लगा रखी थी। वर्दी में इंडियन पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) का लोगो और बैज तक था। कैप भी सीनियर आईपीएस अधिकारी की थी।

हालांकि फोटो उसने केवल रौब झाड़ने के लिए लगाई थी। फर्जी आईपीएस बनकर किसी से वसूली करने, अभद्रता करने, धमकाने आदि प्रकार का कोई मामला अबतक प्रकाश में नहीं आया है। बता दें कि राकेश मूलत: मदर डेयरी कंपनी के दूध की सप्लाई करने का काम करता है। अबतक राकेश के कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं मिली है। राकेश से पूछताछ की जा रही है कि उसे आईपीएस की वर्दी कहां और किससे प्राप्त हुई।

यह भी  पढ़ें- रायबरेली: रंगदारी करते पकड़ा गया फर्जी IPS अफसर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 घर राख, 29 मवेशी की जिंदा जलकर मौत...लाखों का हुआ नुकसान 
क्लब विश्व कप के लिए एक बिलियन डॉलर पुरस्कार राशि का प्रावधान, विजेता को मिल सकता है 125 मिलियन डॉलर 
हजारीबाग में हिंसक झड़प: 10 नामजद और 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...
नकदी मामला: जस्टिस यशवंत के घर से निकली दिल्ली पुलिस, आगजनी वाली जगह का 2 घंटे किया मुआयना
Kanpur में लोगों ने दिए सुझाव, बोले- ट्रैफिक बदलाव की समीक्षा हो, बंद चौराहे खोलें, घंटाघर से किदवई नगर तक बनवाएं एलीवेटेड ब्रिज