लखनऊ : जालसाजों ने चार लोगों खाते से उड़ाए साढ़े चार लाख रुपये… जानें पूरा मामला
लखनऊ। इन दिनों राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जालसाज उपभोक्ताओं को बिजली बिल अपडेट कराने, क्लोन चेक लगाने या फिर लिंक भेजकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं साइबर सेल यूनिट साइबर ठगी पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हुई है। इसी कड़ी जालासाजों ने चार …
लखनऊ। इन दिनों राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जालसाज उपभोक्ताओं को बिजली बिल अपडेट कराने, क्लोन चेक लगाने या फिर लिंक भेजकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं साइबर सेल यूनिट साइबर ठगी पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हुई है। इसी कड़ी जालासाजों ने चार लोगों के खाते से साढ़े चार लाख रुपये की रकम पार कर दी। मोबाइल आए रुपयों की निकासी के मैसेज से पीड़ितों को ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ितों ने गुडम्बा, विकासनगर कोतवाली में शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है।
पहली घटना : विकासनगर थानाक्षेत्र निवासी कृष्णनारायण मिश्र का बंधन बैंक में बचत खाता है। दो दिन पहले जालसाज ने अंजान नंबर से कॉल कर स्वयं को बैंक मैनेजर होने का दावा किया था। इस उक्त जालसाज ने पीड़ित को बताया कि उनके खाते की क्लोन चेक बैंक में लगाई गई है। जांच के दौरान यह गड़बड़ी सामने आई है। इस गलती को सुधारने के लिए बैंक की ओर से मोबाइल पर ओटीपी भेजा गया है। जिसके बाद क्लोन चेक कैंसिल कर दिया जाएगा। जालसाज के बहकावे में आकर पीड़ित ने भेजे गए ओटीपी नंबर की जानकारी जालसाज को दे दी। इसके बाद पीड़ित के खाते से तीन किश्तों में एक लाख 24 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पीड़ित ने विकासनगर कोतवाली में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
दूसरी घटना : विकासनगर थानाक्षेत्र के शेखुपुरा निवासी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि जालसाज ने उनके मोबाइल पर बिजली बिल अपडेट कराने का मैसेज भेजा था। जिसमें एक लिंक भी दिया गया था। पीड़ित ने बताया कि लिंक ओपन करने पर एक फार्म खुला। उसमें पीड़ित ने अपनी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर दी। फार्म को सबमिट करते ही खाते से रुपयों की निकासी का मैसेज आने लगा। इस दौरान जालसाजों ने उनके खाते से 95 हजार रुपये की रकम पार कर दी। रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई। वहीं गुडम्बा के कुर्सी रोड निवासी सन्नी कुमार के क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल कर जालसाजों ने 43 हजार रुपये की रकम पार कर दी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल यूनिट को जांच सौंपी है।
तीसरी घटना : शाहनजफ रोड निवासी नवीन श्रीवास्तव के मुताबिक, उनके बेटे नीलेश ने ओएलएक्स पर पुराना फर्नीचर बेचने की पोस्ट डाली थी। इस पर एक जालसाज ने उनके बेटे को कॉल कर 35 हजार में फर्नीचर खरीदने का सौदा तय किया। इसके एवज में जालसाज ने ऑनलाइन पेमेंट करने का हवाला देते हुए एक क्यूआर कोड भेजा। पहली बार कोड स्कैन करने पर नीलेश के अकाउंट से 35 हजार रुपये कट गए। इस बात की शिकायत करने पर आरोपी ने कहा कि यह रुपये गलती से कट गए हैं। मैं दूसरा कोड भेजा रहा हूं। उसे स्कैन करते ही खाते में रुपये आ जाएंगे। जालसाज की तरफ से भेजे गए दूसरे कोड को भी नीलेश ने स्कैन किया। इस बार भी 35 हजार रुपये कट गए।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : साइबर ठगी का बाजार गरम, इंस्पेक्टर समेत दो के खाते हो गए नरम