अयोध्या: राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, प्रसार भारती को सौंपा गया जिम्मा

अयोध्या: राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री, प्रसार भारती को सौंपा गया जिम्मा

अयोध्या। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बीच शुक्रवार को एक और बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद भगवान श्रीराम के मंदिर पर एक बड़ी डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी चल रही है। इसका जिम्मा प्रसार भारती को सौंपा गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुरोध पर केंद्र …

अयोध्या। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बीच शुक्रवार को एक और बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद भगवान श्रीराम के मंदिर पर एक बड़ी डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी चल रही है। इसका जिम्मा प्रसार भारती को सौंपा गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने प्रसार भारती को डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए तैयारी करने को कहा है। इसकी पुष्टि शुक्रवार को यहां ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया से की।

सर्किट हाउस में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक के समापन के बाद चंपत राय ने बताया कि प्रसार भारती ने इसके लिए एक निजी एजेंसी और प्रायोजक का भी चयन कर लिया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के बाद बनने वाली इस डॉक्यूमेंट्री के लिए एजेंसी ने डाटा जुटाना शुरू कर दिया है, जिसमें फोटो-वीडियो व अन्य तथ्य शामिल है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण डॉक्यूमेंट्री प्रसार भारती के निर्देशों पर बनेगी और उस पर आने वाले खर्च का वहन संबंधित निजी एजेंसी करेगी।

हालांकि उन्होंने एजेंसी का नाम नहीं बताया। ट्रस्ट महासचिव ने बताया कि बैठक के दौरान मंदिर के परकोटे, लैंड स्केपिंग और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए दिए जाने वाले दान को डिजिटल किया जाना है। दानदाताओं को हाथ से रसीद नहीं दी जाएगी।

एक दिन पूर्व की बैठक का जिक्र करते हुए बताया कि मंदिर परिसर में बैठक के बाद अयोध्या धाम के उन स्थानों का निरीक्षण किया था, जहां यात्री सुविधाओं के लिए सरकार निर्माण करा रही है। अयोध्या में मंदिर परिसर के पास खुली जगह की जरूरत है, जिसमें बड़ा पार्किंग स्थल बन सके। बैठक की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व एलएंडी के कर्मी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बैठक के बाद राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे