रुद्रपुर: कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

रुद्रपुर: कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

रुद्रपुर, अमृत विचार। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनपद में दो दर्जन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। वहीं, पहाड़ से उतरकर मैदानी क्षेत्र में आए कई दरोगाओं को भी चौकियों व थानों में तैनानी दी गई है। स्थानांतरण सूची के मुताबिक कोतवाली रुद्रपुर की चौकी रम्पुरा चौकी इंचार्ज अनिल जोशी को जसपुर कोतवाली …

रुद्रपुर, अमृत विचार। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जनपद में दो दर्जन उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। वहीं, पहाड़ से उतरकर मैदानी क्षेत्र में आए कई दरोगाओं को भी चौकियों व थानों में तैनानी दी गई है। स्थानांतरण सूची के मुताबिक कोतवाली रुद्रपुर की चौकी रम्पुरा चौकी इंचार्ज अनिल जोशी को जसपुर कोतवाली का एसएसआई पद पर तैनाती की गई है।

जबकि उनकी जगह पहाड़ से उतर कर आये दरोगा अंबी राम आर्या को चौकी प्रभारी बनाया है। एसआई कविंद्र शर्मा को सितारगंज की चौकी सरकडा चौकी प्रभारी, एडीटीएफ प्रभारी कमाल हसन को रुद्रपुर कोतवाली एसएसआई, पुलिस कार्यालय एसआईटी से विनोद सिंह को एसएसआइ सितारगंज, पुलिस लाईन से दरोगा गोविंद सिंह मेहता को एसएसआइ किच्छा, जसपुर से नंद किशोर बचकोटी को पुलिस कार्यालय एसआईटी भेजा गया है।

चौकी आदर्श कालोनी की जिम्मेदारी कोतवाली रुद्रपुर से एसआई दिनेश परिहार को, सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी पीके कोहली को वाचक एसएसपी बनाया गया है। उनकी जगह पर चौकी प्रभारी सूर्या जगत सिंह शाही को भेजा है। एसएसपी वाचक देवेन्द्र राजपूत चौकी प्रभारी दोराहा, गढ़ीनेगी चौकी प्रभारी प्रकाश भट्ट को थाना ट्रांजिट कैंप, कोतवाली रुद्रपुर से महिला दरोगा रजनी गोस्वामी को गढ़ीनेगी चौकी प्रभारी, ट्रांजिट कैंप थाने से एसआई अशोक कांडपाल को चौकी प्रभारी बांसफोडान, बांसफोड़न चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट को चौकी धर्मपुर, खटीमा कोतवाली से एसआई धीरज वर्मा को चौकी नादेही प्रभारी, कोतवाली रुद्रपुर से दरोगा राजेंद्र प्रसाद को चौकी प्रभारी सूर्या, कोतवाली सितारगंज से गिरीश चन्द्र पंत को चौकी सकेनिया प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा चौकी शिवराजपुर पट्टी प्रभारी आरसी बेलवाल को बाजपुर कोतवाली, चौकी प्रभारी सरकडा जगदीश तिवारी को कोतवाली सितारगंज, दोराहा चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह को चौकी बरहैनी प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने स्थानांतरण सूची में शामिल दरोगाओं को नई तैनाती जगह पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं।