बहराइच: बिना बूस्टर डोज लगे ही मोबाइल पर आ गया मैसेज, डीएम को भेजा शिकायती पत्र

बहराइच: बिना बूस्टर डोज लगे ही मोबाइल पर आ गया मैसेज, डीएम को भेजा शिकायती पत्र

बहराइच। शहर के मोहल्ला हमजापुरा निवासी वरिष्ठ नागरिक को बूस्टर डोज लगना है। लेकिन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर बिना डोज लगे ही मैसेज आ गया। इस पर वरिष्ठ नागरिक की बेटी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिले में नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। बूस्टर डोज …

बहराइच। शहर के मोहल्ला हमजापुरा निवासी वरिष्ठ नागरिक को बूस्टर डोज लगना है। लेकिन उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर बिना डोज लगे ही मैसेज आ गया। इस पर वरिष्ठ नागरिक की बेटी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है।

जिले में नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। बूस्टर डोज लगवाने के लिए शहर के मोहल्ला हमजा पुरा निवासी कृष्णा कुमारी का भी समय हो गया था। कृष्णा कुमारी इस समय बीमार भी चल रही हैं। उनका इलाज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है। कृष्णा कुमारी की बेटी आम आदमी पार्टी की निवर्तमान जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी रस्तोगी ने बताया कि मोबाइल पर 21 जुलाई को मैसेज आया।

जिसमें बूस्टर डोज लगने का संदेश लिखा है। इस मामले में संतोष कुमारी ने क्षेत्र की एएनएम पूनम सिंह से शिकायत दर्ज कराई तो उन्होंने बताया कि जिले जहां भी कोविड शील्ड लग रहा है, वहां मेरा नाम चल रहा है।

बाकी सीएमओ जानें। इस संतोष कुमारी ने डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाई की मांग की है। इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले को दिखवा रहे हैं। हो सकता है कि तकनीकी फॉल्ट के चलते ऐसी दिक्कत आई हो।

पढ़ें-उन्नाव: 18 से 59 साल के लोगों को कोरोना की फ्री बूस्टर डोज लगना शुरू