बरेली: कई केंद्रों पर कोविशील्ड का टोटा, लोग हो रहे परेशान

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है। बीते दिनों से लगातार कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों का कोरोना से बचाव हो सके इसके लिए शासन की ओर वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने का आदेश दिया गया है, लेकिन वर्तमान में जिले के कई वैक्सीनेशन केंद्रों पर …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना का प्रकोप अभी थमा नहीं है। बीते दिनों से लगातार कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों का कोरोना से बचाव हो सके इसके लिए शासन की ओर वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ाने का आदेश दिया गया है, लेकिन वर्तमान में जिले के कई वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन का टोटा हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। लोग जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के कार्यालय में आकर शिकायत भी कर रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन को वैक्सीन उपलब्ध कराने को पूर्व में डिमांड भेजी जा चुकी है।
बुधवार को कोविशील्ड की लगभग सभी डोज खत्म हो गई। एक दो बायल किसी सेंटर पर हो सकती है। जिला अस्पताल में वो भी नहीं है। ऐसी स्थिति में अब कोविशील्ड की बूस्टर डोज लगवाने वालों को बिना वैक्सीन के ही लौटना होगा। हालांकि को-वैक्सीन वाले अभी कुछ दिनों तक बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
जिले में बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या अभी लगभग 30 लाख के करीब है। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि जिस दिन से अभियान शुरू हुआ उसी दिन से जिले में कोविशील्ड की डोज सबसे कम थी। इस बात को उन्होंने कमिश्नर मीटिंग से लेकर लखनऊ तक रखा तो पता चला कि वैक्सीन सिर्फ बरेली में ही कम नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में नहीं है। इस समय वैक्सीन की मारामारी है। कोविशील्ड तो लगभग सभी जिलों में खत्म हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पैनी नजर संस्था ने प्रशासन को दिया ज्ञापन