लखनऊ: ED दफ्तर में चल रही सोनिया गांधी से पूछताछ, नाराज कांग्रेसियों ने किया जमकर प्रदर्शन

लखनऊ। लखनऊ दफ्तर में नेशनल हेराल्ड केस में ईडी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। जिसके खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर नारेबाजी की गई हैं। जिसके बाद प्रदर्शन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया। जिसके बाद कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। …
लखनऊ। लखनऊ दफ्तर में नेशनल हेराल्ड केस में ईडी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। जिसके खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर नारेबाजी की गई हैं। जिसके बाद प्रदर्शन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटाने का प्रयास किया। जिसके बाद कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। जिसमें पुलिस ने 30 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उन्हें पुलिस लाइन में रखा गया है।
ईडी की पूछताछ सोनिया गांधी से जारी हुआ था। मगर सोनिया कोविड संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुई थी। जिसके बाद जून में अस्पताल से सोनिया डिस्चार्ज होने के बाद एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा। जिसे ईडी ने मंजूरी दी थी। पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत फायदा उठाते हुए पार्टी नेताओं को झूठे केस में फंसा रही है।
मामले को लेकर इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे आये हैं और इसका दिल्ली से लेकर लखनऊ तक प्रदर्शन हो रहा हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिस तरीके की सुरक्षा एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उससे लोकतंत्र खतरे में है।
ईडी कर चुकी है राहुल से पूछताछ
बता दें कि इससे पहले ईडी नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी के अधिकारी ने पांच दिनों तक राहुल गांधी से 10 से 12 घंटे प्रतिदिन पूछताछ करते थे। कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर प्रदर्शन के साथ देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही है।
पढ़ें-नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी से ईडी दफ्तर में पूछताछ, प्रियंका भी मौजूद, कांग्रेस का प्रदर्शन