लखनऊ : मंत्री स्वतंत्रदेव ने दिनेश खटीक के इस्तीफे पर कही बड़ी बात, बोले- उनका है पूरा सम्मान

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बीजेपी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे कि पेशकश के बाद राजनीती गरमा गयी है। उनके इस्तीफे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उनकी जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक से रोजाना बातचीत होती रहती …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में बीजेपी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे कि पेशकश के बाद राजनीती गरमा गयी है। उनके इस्तीफे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उनकी जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक से रोजाना बातचीत होती रहती है, वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा अगर कोई बात होगी भी, तो बैठकर सुलझा लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह इसे तिल का ताड़ बना रहा है। यह बातें उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री दिनेश खटीक का पार्टी और सरकार में पूरा सम्मान है। उनकी हर बात को गंभीरता से लिया जाता है। इसके बावजूद अगर कहीं कोई बात है, तो उस पर चर्चा कर ली जाएगी और उसका समाधान निकाल लिया जाएगा। पार्टी और सरकार में समाज के सभी वर्गों को सम्मान दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाता रहेगा।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : विद्यालयों में प्रार्थना के बाद गाया जाएगा यह गीत, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश