अयोध्या : आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम खानपुर निवासी राजित राम निषाद पुत्र स्वर्गीय जगदेव निषाद (35) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। खानपुर निवासी प्रधान संघ के संरक्षक अनिल तिवारी ने बताया कि राजित राम निषाद खेत पर निगरानी करने गया था। उसी समय आकाशीय …
पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम खानपुर निवासी राजित राम निषाद पुत्र स्वर्गीय जगदेव निषाद (35) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
खानपुर निवासी प्रधान संघ के संरक्षक अनिल तिवारी ने बताया कि राजित राम निषाद खेत पर निगरानी करने गया था। उसी समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया है।चौकी प्रभारी पूरा बाजार राम अवतार राम ने घटना की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें –बरेली: पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को भी मिलेगा प्रवेश