गोंडा: अमृत सरोवर तालाबों का डीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, दिया यह आदेश

कटरा बाजार/गोंडा। आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों का अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिए बन रहे अमृत सरोवर तालाबों का डीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर तालाबों का कार्य मानक के अनुरुप हो रहा है और जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। विकास खंड कटरा …
कटरा बाजार/गोंडा। आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों का अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिए बन रहे अमृत सरोवर तालाबों का डीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमृत सरोवर तालाबों का कार्य मानक के अनुरुप हो रहा है और जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
विकास खंड कटरा बाजार के गांवों में बन रहे अमृत सरोवर तालाबों का मंगलवार की सुबह डीडीओ दिनकर विद्यार्थी ने ग्राम पंचायत बाबूपुर, तिलका, पूरे महोलिया, भगहरिया पूरे मितई आदि गांवों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा श्रमिक, महिला मेट, रोजगार सेवक की जानकारी ली और कार्य जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीडीओ ने कहा कि सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव योजना के तहत तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने के लिए अभियान चलाय है। उन्होंने प्रधान व कर्मचारियों से कहा कि अमृत सरोवर तालाबों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करेंगे तो आपका नाम होगा। निरीक्षण के दौरान बीडीओ राम प्रकाश मौर्य, एपीओ शिवेंद्र त्रिपाठी व एडीओ पंचायत सुभाष पांडेय मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निरीक्षण का भी जिला अस्पताल पर नहीं पड़ा प्रभाव, मरीज व तीमारदार हो रहे परेशान