जवानों की भर्ती में जाति पूछने की व्यवस्था पहले से चली आ रही है: राजनाथ सिंह

जवानों की भर्ती में जाति पूछने की व्यवस्था पहले से चली आ रही है: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए उम्मीदवारों की जाति पूछे जाने के बारे में विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर स्पष्ट किया है कि अब कोई नयी व्यवस्था नहीं की गयी है और यह व्यवस्था पहले से ही चली आ रही है। सिंह …

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए उम्मीदवारों की जाति पूछे जाने के बारे में विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर स्पष्ट किया है कि अब कोई नयी व्यवस्था नहीं की गयी है और यह व्यवस्था पहले से ही चली आ रही है। सिंह ने संसद भवन परिसर में इस बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा , “ यह पूरी तरह अफवाह है जो पहले थी वही व्यवस्था अब है।

आजादी के पहले से यही व्यवस्था चली आ रही है, उसमें कहीं कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। ” दोबारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा , “ पहले वाली व्यवस्था ही अब है और मुझे नहीं लगता इस पर और अलग से कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत है। ” उनसे पूछा गया था कि अग्निपथ योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है क्या आप इस पर कुछ कहेंगे। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल जवानों की भर्ती के लिए लायी गयी नयी योजना अग्निपथ के तहत आवेदन पत्र में उम्मीदवार की जाति पूछे जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: सेना बहाली में जाति प्रमाण पत्र मांगने पर उठे सवाल, जानिए क्या आई सफाई

ताजा समाचार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर  देशवासियों को दी शुभकामनाएं 
ब्लाइंड मर्डर : किससे लगाएं दरकार, बेटे की हत्या के पांच महीने बीते चुके हैं सरकार...
कासगंज: बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बुलेरो...एक महिला की मौत व पांच घायल
World Liver Day 2025: फैटी लिवर देश में रोगों के बढ़ते बोझ का कारण, मोटापे से बढ़ती है समस्या, वजन कम करने से हो सकता है लाभ
नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण: गलत नापजोख के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...