मुरादाबाद : दो हत्याओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम, जानें पूरा मामला

मुरादाबाद : दो हत्याओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम, जानें पूरा मामला

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस सर्किल क्षेत्र में तीन दिनों में दो अज्ञात शव बरामद होने की घटना पुलिस के गले की फांस बनती जा रही है। 25 वर्षीय युवक व 20 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या की जांच मृतकों की पहचान न होने से अधर में लटक गई है। हालांकि पुलिस दोनों मृतकों की पहचान …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सिविल लाइंस सर्किल क्षेत्र में तीन दिनों में दो अज्ञात शव बरामद होने की घटना पुलिस के गले की फांस बनती जा रही है। 25 वर्षीय युवक व 20 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या की जांच मृतकों की पहचान न होने से अधर में लटक गई है। हालांकि पुलिस दोनों मृतकों की पहचान कराने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

मझोला में बिशनपुर रेल फाटक के समीप खेत से रविवार की सुबह 20 वर्षीय लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतका के चेहरे व गले पर धारदार हथियार के निशान मिले। आधा दर्जन से अधिक घाव व निशान मृतका के चेहरे व गले पर मिले। चिकित्सकों के मुताबिक गले की नस कटने व अधिक रक्तस्त्राव से युवती की मौत हुई। हत्या के तौर तरीके व शव की दशा देख प्रथमदृष्टया पुलिस ने अनुमान लगाया कि युवती को ऑनर किलिंग या प्रेम-प्रसंग में मौत के घाट उतारा गया है। अनुमान के बाद भी पुलिस घटना उजागर होने के 36 घंटे बाद भी खामोश है।

उधर, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सदर तहसील के पीछे नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड से 25 वर्षीय युवक का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया। युवक के शव को जलाने की कोशिश की गई थी। चिकित्सकों ने बताया कि शव तीन दिन पुराना है। शव में कीड़े पड़ चुके हैं। पुलिस ने भी घटना को हत्याकांड ही माना। दोनों मामले में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया के जरिए दोनों शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आसपास के थाने व जिलों की पुलिस से गुमशुदगी के बाबत पूछताछ हो रही है।

युवक व युवती की हत्या के तार जुड़े तो नहीं
दो दिन के अंतराल में युवक व युवती की हत्या होने व दोनों के शव लावारिस के रूप में ठिकाने लगाने की घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि दोनों के परिजन कत्ल की घटना अंजाम देने के बाद जानबूझ कर खामोश हो गए हैं। आम लोगों के जेहन में उठ रहे ऐसे सवालों का जवाब तो पुलिस के ही पास है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दूध के टैंकर में मिलावटखोरी की सूचना पर छापेमारी, पुलिस ने एक को दबोचा