रामपुर: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चलाक फरार

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। ससुराल जा रहे बाइक सवार को तेजगति से आ रही शिफ्ट कार ने अनियंत्रित हो कर रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। सूचना पर परिजनों …
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। ससुराल जा रहे बाइक सवार को तेजगति से आ रही शिफ्ट कार ने अनियंत्रित हो कर रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। सूचना पर परिजनों मे कोहराम मचा है।
तहसील टांडा के गांव अकराबाद निवासी नबाव जान खां का 35 वर्षीय बेटा जहूर अहमद खां बाइक से नगर पंचायत नरपतनगर दूंदावाला के शेखूपुरा अपनी ससुराल पत्नी को बुलाने जा रहा था। कि जैसे ही बाइक सवार मुरादाबाद नैनीताल हाईवे मार्ग स्थित शेखूपुरा जाने वाले मार्ग के निकट पहुंचा कि सामने से तेज गति से आ रही शिफ्ट कार ने अनियंत्रित हो सामने से बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
कार खड्ड मे जा पलटी। सूचना पर कोतवाल शरद मलिक मौके पर पहुंच गए। जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचना। दी। परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुलिस शव को कब्जे में सीएचसी ले आई। मृतक के परिजन सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मृतक के परिवार वालों मे कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : नीट में हिंदी माध्यम वालों को बांट दिया अंग्रेजी का पेपर