Bareilly: आंवला में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे...बिशारतगंज से इफको जाने वाली लाइन पर हादसा

Bareilly: आंवला में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे...बिशारतगंज से इफको जाने वाली लाइन पर हादसा

बरेली, अमृत विचार। बिशारतगंज से इफको आंवला को जानी वाली रेल लाइन पर शुक्रवार-शनिवार की देर रात मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए। हालांकि हादसा जिस लाइन पर हुआ उसका इस्तेमाल केवल इफको फैक्ट्री के अंदर आवाजाही के लिए होता। लिहाजा किस प्रकार से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

मालगाड़ी के लोको पायलट जितेंद्र कुमार के मुताबिक वह मालगाड़ी को 2 बजकर 14 मिनट पर बिशारत गंज स्टेशन से लेकर चले थे। करीब 2 बजकर 35 मिनट पर इफको के अंदर ट्रेन ले जाने से पहले उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि मालगाड़ी बेपटरी हुई है तो उन्होंने ब्रेक लगाकर रोका। ट्रेन से उतरकर देखा तो 42 वैगन और एक ब्रेकवॉन की मालगाड़ी चार हिस्सों में बंट चुकी थी। इंजन से दसवां, ग्यारहवां, बारहवां और तेरहवां वैगन अलग-अलग हो गए। मालगाड़ी को खाद लोडिंग के लिए फैक्ट्री के अंदर ले जाया जा रहा था। उधर जानकारी मिलने के बाद तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एडीआरएम मुरादाबाद पारितोष गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। अब इस मामले में रेल अधिकारियों की तरफ से ज्वाइंट नोट तैयार किया जा रहा है। संयुक्त रिपोर्ट बनाकर मुरादाबाद भेजी जाएगी। 

308

कई जगह ट्रैक क्षतिग्रस्त
दरअसल बिशारतगंज से इफको आंवला को जाने वाली रेल लाइन एक प्राइवेट साइडिंग है। करीब सात से आठ किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के बीच हादसे के बाद कई करीब छह किमी तक पेंड्रोल क्लिप टूटे थे। जबकि रेलवे लाइन से लेकर स्लीपर भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुए थे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: ट्रेन में ही साथ था दरिंदा...किशोरी को रास्ते में धक्का देकर अकेले में किया था रेप

ताजा समाचार

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में गरजे राहुल गांधी- महागठबंधन बिहार में दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिये करेगा काम
Chitrakoot Fire; खाद्य पदार्थों के गोदाम में आग से करोड़ों का नुकसान, तरह-तरह की हो रही चर्चाएं
Kanpur: स्कूलों की लूट के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, अभिभावकों के साथ मिलकर कांग्रेसी स्कूलों का करेंगे घेराव
IPL 2025 : मैं एक और साल खेल सकता हूं या नहीं...जानिए भविष्य को लेकर क्या बोले MS Dhoni?
उपभोक्ताओं को लगा झटका, LPG सिलेंडर के दाम में हुई 50 रुपए की बढ़ोतरी, पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी
वाराणसी पुलिस आयुक्त की कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प,  11 दरोगा समेत 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड...इस लापरवाही पर भड़के थे सीपी