बाराबंकी : एसपी ने मातहतों को दिए निर्देश, भक्तों का हर संभव सहयोग करने की कही बात

रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार को पुलिस अधीक्षक उत्तरी पुणेन्द सिंह ने अपने मातहतों और सावन मेले में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी भक्तों को जलाभिषेक करने में पूरा सहयोग दें। मेले …
रामनगर/ बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार को पुलिस अधीक्षक उत्तरी पुणेन्द सिंह ने अपने मातहतों और सावन मेले में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी भक्तों को जलाभिषेक करने में पूरा सहयोग दें। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखें। किसी भी हालत में ड्यूटी पॉइंट न छोड़ें, पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
एएसपी सिंह ने पुलिस कर्मियों से रूबरू होते हुए आगे कहां कि कांवड़ यात्रा को बेहतर ढंग से निपटाने के लिए शासन से भी निर्देश दिए गए इसके अलावा हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है कि जो श्रद्धालु इतनी लंबी यात्रा करके भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं उन्हें दर्शन कराने में हर संभव सहयोग करें। यातायात व्यवस्था बनी रहे वाहनों को निर्धारित स्थान पर पार्किंग कराया जाए। भीड़ हटाने के लिए सीटी का इस्तेमाल करें। इस तरह की जनहानि ना होने पाए इसके लिए सभी लोग सजग रहें।
क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने पिछले वर्षों में संपन्न हुए मेले का अनुभव साझा किया साथ ही सभी को ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष रामनगर संतोष कुमार सिंह सभी को सेक्टर और जोन की जिम्मेदारी और ड्यूटी के बारे में अवगत कराया इस ब्रीफिंग बैठक में मेला ड्यूटी में लगाए गए सभी सीओ इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –बाराबंकी: इंटरलॉकिंग व सीसी रोड का विधायक ने किया लोकार्पण, सीएम योगी पर लगाया यह गंभीर आरोप