सुल्तानपुर: खेत में बेसुध मिला किसान, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

सुल्तानपुर: खेत में बेसुध मिला किसान, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

सुल्तानपुर। रविवार की भोर एक किसान खेत में पानी भरने के लिए गया हुआ था। वापस नहीं लौटा तो आस पास के लोग खोजने निकले तो वह खेत में बेसुध पड़ा हुआ था। आनन-फानन में पड़ोसी उसे सीएचसी ले आए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किसान के शव को …

सुल्तानपुर। रविवार की भोर एक किसान खेत में पानी भरने के लिए गया हुआ था। वापस नहीं लौटा तो आस पास के लोग खोजने निकले तो वह खेत में बेसुध पड़ा हुआ था। आनन-फानन में पड़ोसी उसे सीएचसी ले आए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर लखनपुर गांव के गंगाराम (42) रविवार की भोर करीब 3 बजे खेत में धान की रोपाई करने के लिए पानी भरने गया हुआ था। सुबह 7 बजे के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो आस पास के लोग उसे खोजने निकले। इसी दौरान पड़ोसियों ने देखा कि गंगाराम खेत में बेसुध पड़े थे।

पड़ोसियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले आए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक किसान अविवाहित था। साथ ही उसके कोई परिवारजन भी नही थे।

जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसान के मौत का कारण पता चल सकेगा।

पढ़ें-सुल्तानपुर: खड़ी ट्रक में डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर, क्लीनर की मौत, चालक गंभीर