सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने के बाद पीवी सिंधु बोलीं- क्वार्टर फाइनल में लगातार हार का सामना करना निराशाजनक था
सिंगापुर। सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार को यहां उम्मीद जतायी कि वह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों सहित आगामी प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार लय को जारी रखेंगी। सिंधु ने यहां फाइनल में चीन की एशियाई चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता वांग झी यी के खिलाफ मैच के महत्वपूर्ण क्षणों …
सिंगापुर। सिंगापुर ओपन का खिताब जीतने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार को यहां उम्मीद जतायी कि वह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों सहित आगामी प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार लय को जारी रखेंगी। सिंधु ने यहां फाइनल में चीन की एशियाई चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता वांग झी यी के खिलाफ मैच के महत्वपूर्ण क्षणों को अपने नाम करते हुए 21-9 11-21 21-15 से जीत हासिल की।
सिंधु ने जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पिछले कुछ टूर्नामेंटों में कड़े मुकाबले हुए थे और मेरे लिये क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में हारना थोड़ा परेशान करने वाला था। हर मैच हालांकि महत्वपूर्ण होता है और आखिरकार मैं इस बाधा को पार कर जीत दर्ज करने में सफल रही। ’’ भारत की इस शीर्ष खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं क्योंकि लंबे समय के बाद यहां सिंगापुर आयी हूं और यहां जीतना मेरे लिए काफी मायने रखता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने आखिरकार उस बाधा को पार कर लिया है, मुझे अब जीत मिल गई है। मुझे उम्मीद है कि बाकी टूर्नामेंटों के लिए भी यही लय जारी रहेगी और मैं आगामी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करूंगी।’’
सिंधु के पास हालांकि इस जीत के जश्न को मनाने के लिए ज्यादा समय नहीं है क्योंकि उनका ध्यान अब 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों पर है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास इस बीच सिर्फ एक सप्ताह का समय है और फिर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होना है। शायद मैं एक दिन निकाल कर परिवार के साथ समय बिता सकूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए यह लंबा दौरा रहा है, दो सप्ताह के अंदर इंडोनेशिया और मलेशिया में खेलने के बाद यहां सिंगापुर आना था। इसलिए घर वापस जा कर थोड़ा सा आराम करूंगी और फिर अभ्यास शुरू करूंगी। मैं निश्चित रूप से इस जीत का लुत्फ उठाउंगी, यह बहुत मायने रखता है।’’
सिंधु का मौजूदा सत्र का यह तीसरा खिताब है और अब उनका पूरा ध्यान राष्ट्रमंडल खेलों पर है। इन खेलों में सिंधू ने एकल में रजत और कांस्य के अलावा टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। वह इस बार एकल में स्वर्ण पदक की दावेदारों में शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पहले टीम स्पर्धा में भाग लेना है। इसमें शत प्रतिशत देना होगा। हमें इसमें एक टीम के तौर पर खेलना होगा और फिर व्यक्तिगत स्पर्धा भी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी, यह आसान नहीं होगा क्योंकि वहां कुछ अच्छे खिलाड़ी होंगे। लेकिन हम अधिक से अधिक पदक की उम्मीद कर रहे हैं।’’
ये भी पढ़ें : Singapore Badminton Open 2022 : पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब, रोमांचक मुकाबले में चीनी खिलाड़ी वांग झी यी को हराया