सुल्तानपुर: खड़ी ट्रक में डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर, क्लीनर की मौत, चालक गंभीर

सुल्तानपुर: खड़ी ट्रक में डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर, क्लीनर की मौत, चालक गंभीर

सुल्तानपुर। शनिवार की रात में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आम से लदी डीसीएम ने किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से डीसीएम के चालक व क्लीनर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना की …

सुल्तानपुर। शनिवार की रात में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आम से लदी डीसीएम ने किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से डीसीएम के चालक व क्लीनर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करवा कर यातायात को बहाल करवाया। इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे गंभीर रूप से घायल खलासी को मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित करते हुए चालक का इलाज शुरू कर दिया।

हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के मिताऊ गांव निवासी डीसीएम चालक पंकज कुमार (25) पुत्र सुंदर, इसी गांव निवासी अपने सहयोगी अभिषेक कुमार (18) पुत्र राम खेलावन के साथ संडीला से डीसीएम में आम लाद कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते बलिया जा रहा था। शनिवार की रात लगभग 12:30 बजे जैसे ही वह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर गांव के समीप 136.600 किलोमीटर माइलस्टोन पर पहुंचा, तभी चालक पंकज के मुताबिक पीछे से आ रही ट्रेलर की साइड लगने से उसकी डीसीएम अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी ट्रक से जा टकरायी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के एएसओ राम जगत तिवारी ने घायल चालक व खलासी को एंबुलेंस की मदद से कूरेभार सीएचसी भेजवाया। कूरेभार में मौजूद चिकित्सकों ने खलासी की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे खलासी अभिषेक कुमार को मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित करते हुए चालक पंकज कुमार का इलाज शुरू कर दिया।

एएसओ राम जगत तिवारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त डीसीएम को किनारे करवाते हुए यातायात बहाल करवाया गया है। जिस ट्रक से डीसीएम टकराई थी वह मौके से फरार हो गई है। सड़क दुर्घटना के बारे में जयसिंहपुर कोतवाल को सूचित कर दिया गया है।जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि डीसीएम के गाड़ी मालिक बलराम ने अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक युवक का नगर कोतवाली में पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड की इस सड़क के मामले में राज्य सरकार और ठेकेदार को जारी किया नोटिस