लखनऊ : सिविल अस्पताल से लापता हुई घायल युवती, व्हील चेयर पर बैठाकर ले गया था शख्स, 48 घंटे बाद भी नहीं चल सका पता

लखनऊ, अमृत विचार । सिविल अस्पताल में भर्ती एक युवती को एक शख्स व्हीलचेयर पर बैठाकर बिना किसी को बताये निकल गया। इस दौरान अस्पताल के वार्ड में मौजूद किसी कर्मचारी अथवा नर्स ने यह जानने की कोशिश नहीं की आखिर वार्ड में भर्ती युवती कहां गयी । मामला तब सामने आया जब युवती को …
लखनऊ, अमृत विचार । सिविल अस्पताल में भर्ती एक युवती को एक शख्स व्हीलचेयर पर बैठाकर बिना किसी को बताये निकल गया। इस दौरान अस्पताल के वार्ड में मौजूद किसी कर्मचारी अथवा नर्स ने यह जानने की कोशिश नहीं की आखिर वार्ड में भर्ती युवती कहां गयी । मामला तब सामने आया जब युवती को अस्पताल में भर्ती कराने वाली एनजीओ ने मरीज के बारे में जानकारी करनी शुरू की,उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खांगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज में 14 जुलाई के दिन युवती को व्हील चेयर के जरिये एक शख्स अस्पताल से बाहर ले जाता दिखाई पड़ रहा है।
अस्पताल प्रशासन की माने तो जो शख्स युवती को बाहर लेकर गया है, उस शख्स को युवती ने खुद बुलाया था,वही उसकी देखभाल कर रहा था।
अनहोनी की जताई जा रही आशंका
वहीं एनजीओ की संस्थापक सुमन सिंह रावत ने बताया कि बीते 6 जुलाई को फोन पर किसी ने सूचना दी की एक युवती सिविल अस्पताल में पर्चा काउंटर पर जमीन पर बैठी हुई है और चोटिल है, उसकी मदद करने वाला कोई नहीं है, जिसके बाद हमलोगों ने उसे भर्ती कराया। 14 जुलाई को कोई शख्स आकर उसे ले गया। अभी युवती की सर्जरी भी नहीं हो पायी थी और वह लापता हो गयी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुये अनहोनी की आशंका जताते हुये पुलिस से शिकायत की है।
यह भी पढ़ें –इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए इस क्षेत्र की महिलाओं ने किया भजन-कीर्तन