अयोध्या: लेखपाल पर विपक्षियों से मिलकर बंजर भूमि को आबादी बताने का था आरोप, एसडीएम ने रुकवाया अवैध निर्माण

अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा पूरे परसन मिश्र गांव में हलका लेखपाल द्वारा बंजर भूमि पर अवैध निर्माण करवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके चलते मिल्कीपुर अधिवक्ता संघ के सदस्य का रास्ता बंद होने पर अधिवक्ता संघ बिफर पड़ा। अधिवक्ताओं ने इनायत नगर थाना प्रभारी और तहसील प्रशासन के खिलाफ तहसील …
अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा पूरे परसन मिश्र गांव में हलका लेखपाल द्वारा बंजर भूमि पर अवैध निर्माण करवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके चलते मिल्कीपुर अधिवक्ता संघ के सदस्य का रास्ता बंद होने पर अधिवक्ता संघ बिफर पड़ा। अधिवक्ताओं ने इनायत नगर थाना प्रभारी और तहसील प्रशासन के खिलाफ तहसील में जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की।
भूमि पर हलका लेखपाल की मिलीभगत से गांव के ही केसरी प्रसाद चौहान व उनके बेटों द्वारा अवैध निर्माण कर गांव के सार्वजनिक रास्ते को बंद किया जा रहा था, जिसकी शिकायत अधिवक्ता सुरेश तिवारी व गांव के अन्य लोगों ने कई बार तहसीलदार व एसडीएम मिल्कीपुर से की थी।
मामले में हलका लेखपाल कमलेश शर्मा ने विपक्षी से मिलीभगत करते हुए अपने अधिकारियों को बंजर भूमि को आबादी भूमि बताकर बार-बार झूठी व भ्रामक रिपोर्ट देकर गुमराह किया गया। शुक्रवार को तहसील परिसर में लेखपाल कमलेश का खतौनी संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज का बस्ता उनका कथित मुंशी जुम्मन लेकर इधर-उधर घूम रहा था।
जिसे अधिवक्ताओं ने रंगे हाथ पकड़ लिया और घसीटते हुए एसडीएम अमित कुमार जायसवाल के समक्ष पेश कर दिया। इतने में एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल के प्राइवेट स्टेनो अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्राइवेट मुंशी को तहसील परिसर से भाग जाने को कहा।
इसके बाद अधिवक्ता अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। अधिवक्ताओं के तेवर देख एसडीएम मिल्कीपुर व तहसीलदार हेमंत गुप्ता हलका लेखपाल के साथ अधिवक्तागण भी मौके पर पहुंच गए। विवादित स्थल पर पहुंचकर जब पैमाइश की गई तो आम रास्ते पर हो रहा अवैध निर्माण बंजर की भूमि में पाया गया, जिसे मौके पर मौजूद एसडीएम द्वारा खाली कराए जाने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया गया।
पढ़ें-अयोध्या में फुल स्पीड से चल रहा ‘बाबा का बुलडोजर’, अवैध निर्माण ध्वस्त