मुरादाबाद : नेपाल नरेश ने चौरासी घंटा मंदिर में चढ़ाया था घंटा

मुरादाबाद : नेपाल नरेश ने चौरासी घंटा मंदिर में चढ़ाया था घंटा

मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन माह शुरू हो गया है। कांवड़िए जल लेने के लिए रवाना होने लगे हैं। वहीं शहर के मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। वैसे तो शहर के कई मंदिरों में कांवड़ियों के जत्थे जल चढ़ाते हैं। लेकिन, चौरासी घंटा मंदिर पर जल चढ़ाने की अलग मान्यता है, …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सावन माह शुरू हो गया है। कांवड़िए जल लेने के लिए रवाना होने लगे हैं। वहीं शहर के मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। वैसे तो शहर के कई मंदिरों में कांवड़ियों के जत्थे जल चढ़ाते हैं। लेकिन, चौरासी घंटा मंदिर पर जल चढ़ाने की अलग मान्यता है, इसलिए पूरी जिले से कांवड़िए सावन के सोमवार को तड़के जल चढ़ाने पहुंचते हैं। चौरासी घंटा मंदिर में 111 साल पहले नेपाल के नरेश ने अपनी मुराद पूरी होने पर घंटा चढ़ाया था।

शहर के मोहल्ला दीवान का बाजार स्थित चौरासी घंटा मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। बताया जाता है कि मंदिर पांच हजार साल पुराना है। कहते हैं पांच हजार साल पुराने पीपल के पेड़ से मंदिर का इतिहास जुड़ा है। यहां शिवलिंग के दर्शन करने के लिए 1911 में तत्कालीन नेपाल नरेश आए थे और मुराद पूरी होने पर उन्होंने मंदिर में अष्ट धातु का घंटा चढ़ाया था। 111 साल बाद भी घंटा मंदिर में टंगा है। दूसरे घंटों से अलग इसका रंग देखकर पता चलता है कि यह पीतल का नहीं, बल्कि अष्ट धातु का है।

मुराद मांग कर घंटा जरूर बजाते हैं श्रद्धालु
चौरासी घंटा मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मुराद मांग कर इस घंटे को जरूर बजाते हैं। प्राचीन मंदिर के भवन के पुराने स्वरूप में आज भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सावन माह के हर सोमवार को चौरासी घंटा मंदिर में लगभग 50 हजार कांवड़िए जल चढ़ाने के लिए पहुंच जाते हैं। मंदिर के कपाट खुलते ही जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

पूरी होती हैं सभी मुरादें
मंदिर में सावन के सोमवार की सुबह चार बजे से जलाभिषेक शुरू हो जाता है। एक किलोमीटर के दायरे में मंदिर में लगे पीपल की जड़े पहुंच चुकी हैं। जिसकी जड़ में दीपक जलाने से लोगों की मुरादें पूरी होती हैं। दूसरी ओर मंदिर में घंटा चढ़ाने की मान्यता है। मंदिर में सावन माह के दौरान सुबह से काफी भीड़ रहती है। सावन के सोमवार पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था रहती है।

कांवड़ मेला यात्रा के लिए कंट्रोल रूम कल से होगा सक्रिय
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने श्रावण मास में कांवड़ मेला और शिवालयों पर जलाभिषेक और मेले के आयोजन को सकुशल व शांतिपूर्ण कराने के लिए कलेक्ट्रेट नजारत अनुभाग में कंट्रोल रुम स्थापित करा दिया है। कंट्रोल रूम 16 जुलाई से लेकर पूरे सावन महीने तक चलेगा। बताया कि कांवड़ मेला यात्रा में बड़ी संख्या में शिव भक्त जल भर आ रहे हैं। इसके चलते इसे सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अस्थाीय रुप से मेला नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट में संचालित करा दिया है। इसका दूरभाष 0591-2412728 है। नियंत्रण कक्ष शनिवार 16 जुलाई से लेकर श्रावण मास की समाप्ति तक 24 घंटे कार्य करेगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्कूल चलो अभियान को आईना दिखाकर बच्चों में जगाई शिक्षा की अलख

ताजा समाचार

चीन ने ताइवान के पास के इलाकों में शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास, दी कड़ी चेतावनी
Facebook और Instagram यूजर्स को देने होंगे पैसे ? Meta ने बढ़ाई लोगों की टेंशन
RBI के 90 वर्ष पूरे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की सराहना, गवर्नर बोले- हम वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला