हल्द्वानी: जमरानी बांध स्वीकृत, शहर में बनेंगे दो फ्लाई ओवर

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट ने कहा, दशकों से अटके जमरानी बांध को एक सप्ताह में मंजूरी मिल सकती है और इस मंजूरी के बाद लोगों को महज पानी के लिए अब अपने घर नहीं छोड़ने होंगे। इतना ही नहीं मोदी सरकार की सहमति के बाद रामगढ़ में केंद्रीय विश्व विद्यालय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट ने कहा, दशकों से अटके जमरानी बांध को एक सप्ताह में मंजूरी मिल सकती है और इस मंजूरी के बाद लोगों को महज पानी के लिए अब अपने घर नहीं छोड़ने होंगे। इतना ही नहीं मोदी सरकार की सहमति के बाद रामगढ़ में केंद्रीय विश्व विद्यालय भी स्वीकृत हो चुका है।
इस विवि विद्यालय के जरिये पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और इसमें से दो हजार सिर्फ फैकल्टी होगी। उन्होने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए देहरादून, रायवाला एवं पौढी गढ़वाल ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक भवनों का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सेंट्रल का कमांड कंट्रोल रूम हल्द्वानी तहलील में बन रहा है। एक्स सर्विस मैन और उनके आश्रितों एक लाख 84 हजार 198 लाभार्थियों को 398.18 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। हम गंभीर बीमारों, दिव्यांगों और मॉडीफाइड स्कूटर दे रहे हैं। उन्होंने कहा, सरकार विभिन्न युद्वों, सीमांत झड़पों तथा आन्तरिक सुरक्षा मे शहीद हुए सैनिकों व अर्द्ध सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों को एकमुश्त दस लाख का अनुदान दिया जा रहा है।
युद्व मे शहीद सैनिकों की विधवाओं और युद्व मे अपंगता के कारण सेवामुक्त हुए सैनिकों के आवास के लिए दो लाख का सहायता अनुदान दिया जा रहा है। सैनिकों को संपत्ति क्रय करने पर स्टांप ड्यूटी मे 25 प्रतिशत छूट दी है। आश्रितों के लिए इंजीनियरिंग, पीएचडी और मेडिकल में अध्ययनरत छात्रों को 12 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार की छात्रवृत्ति दी जा रही है।
पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पुत्रियों एवं पूर्व सैनिकों की अनाथ पुत्रियों की शादी के लिए एक लाख का अनुदान दिया जा रहा है। राज्य के सभी 95 ब्लाकों में पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों की नियुक्ति है, जिन्हें प्रतिमाह आठ हजार का मानदेय दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की धनराशि को भी बढ़ा दी है। इस अवसर पर सैनिकों के कल्याण हेतु पेंशन, ईसीएचएस, यूपीएनएल, सैनिक कल्याण के द्वारा स्टॉल भी लगाये गये।
64 को ईसीएचएस कार्ड और 20 को मिला जॉब कार्ड
हल्द्वानी। समारोह मे मंत्री अजय भटट ने भूतपूर्व सैनिक राजेन्द्र गिरी, किशन सिंह, सुरेश चन्द्रा, हेमचंद्र पांडे को सेवा मेडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ 64 लोगों को ईसीएचएस कार्ड और 20 पूर्व सैनिकों को जॉब कार्ड भी दिए गए। जबकि भूतपूर्व सैनिक रेवाधार पंत को 48 हजार, भूतपूर्व सैनिक रणजीत सिंह को 50 हजार का पुत्री अनुदान दिया। राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड योजना के अंतर्गत अनामिका सिंह, अनिता पंचोली, सावित्री पाण्डे, त्रिलोचन पाण्डे को एक-एक लाख के चैक वितरित किए गए।
पुर्नविवाह के लिए सरकार देगी आर्थिक सहायता
हल्द्वानी। मंत्री अजय भट्ट ने विरागंनाओं के लिए विशेष बात कही। उन्होंने शहीद सैनिकों की विधवा पत्नी यदि पुर्नविवाह करना चाहती है तो सरकार इसमें 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी, लेकिन इस विवाह के लिए सबकी सहमति आवश्यक होगी। बेटियों की शादी के लिए सरकार आर्थिक मदद देगी। इसके अलावा ईसीएचएस कार्ड को एटीएम की तरह इस्तेमाल करना होगा। कार्ड डालते ही क्या बीमारी है एक मिनट में सारी चीजें आपके हाथ में आ जाएंगी।
एम्स के साथ बहुत कुछ कह गए मंत्री अजय भट्ट
– स्पर्श पोर्टल में नॉमिनेशन कराना बहुत जरूरी है। इससे आप घर बैठे अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं
– बाजपुर में ईसीएचएस खोलने की मांग पर कार्रवाई चल रही है।
– 50 हजार करोड़ रुपए ओआरओपी में वितरित कर दिए गए हैं।
– जमीन जैसे-जैसे सरकार देते जाएगी, वैसे वैसे यहां से रीलीज करते जाएंगे।
– एम्स किच्छा से चालू हो रहा है। भूमि का आदान-प्रदान होना है।
– कुछ ही दिनों में गैस पाइप लाइन के जरिये मिलेगी गैस।
– हल्द्वानी दिव्यांग हॉस्पिटल के लिए 12 करोड़ की पहली किश्त जारी।
– दो करोड़ रुपए से ब्लॉक में बनेगा डिजिटल विलेज। जगह मिल गई है।
– आर्मी के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में बनाएंगे कैथ लैब।
– हल्द्वानी में फ्लाई ओवर बनेगा।
– बनभूलपुरा फ्लाई ओवर स्वीकृत और उसका पैसा स्वीकृत हुआ।
– पंतनगर से बंद उड़ानों को फिर से सुचारू किया गया। दो जहाज भर रहे उड़ान।
– कोर्ट का फैसला आते ही पंतनगर में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट।
गर्मी ने दिलाया मंत्री को एहसास, बनेगा नया हॉल
हल्द्वानी। भीड़ से खचाखच भरे हॉल में गर्मी की वजह से बैठना मुश्किल था और इसका जिक्र मंत्री अजय भट्ट ने अपने भाषण में कई बार किया। मंचासीन सभी पसीने से तरबतर थे। ऐस में मंत्री ने कहा, मैं मच पर फड़फड़ा रहा हूं, तो निश्चित गर्मी आपको भी बहुत लग रही है। हमारे प्रधानमंत्री ने दो हजार करोड़ सिर्फ हल्द्वानी के लिए दिए हैं। इस बजट से एक हॉल बनने में कोई दिक्कत नहीं। ऐसा हॉल जिसमें बैठ कर लोगों को गर्मी की वजह से परेशानी न हो।