बेंगलुरु में पार्क के अंदर तरण ताल, जिम आदि का निर्माण नियमों के विरुद्ध: कर्नाटक उच्च न्यायालय

बेंगलुरु में पार्क के अंदर तरण ताल, जिम आदि का निर्माण नियमों के विरुद्ध: कर्नाटक उच्च न्यायालय

बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नगर निकाय बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को आदेश दिया है कि यहां राजाजीनगर में गायत्रीदेवी पार्क के अंदर तरण ताल या जिम का निर्माण नहीं किया जाए। अदालत की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका को अनुमति देते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्माण ‘कर्नाटक पार्क, खेल के मैदान …

बेंगलुरु। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नगर निकाय बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) को आदेश दिया है कि यहां राजाजीनगर में गायत्रीदेवी पार्क के अंदर तरण ताल या जिम का निर्माण नहीं किया जाए। अदालत की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका को अनुमति देते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्माण ‘कर्नाटक पार्क, खेल के मैदान और खुले स्थान (संरक्षण एवं नियमन) अधिनियम 1985’ की धारा आठ (एक) और नियमावली 1985 (नियम छह) के विरुद्ध हैं।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और न्यायमूर्ति जे एम काजी की पीठ ने यह आदेश दिया। राजाजीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रकाशनगर में बीबीएमपी वार्ड-98 में मरियप्पन पाल्या पार्क स्थित है। स्थानीय निवासी जे श्रीनिवास, आर लक्ष्मीनारायण, बी एस प्रवीण कुमार और बी के हरीश कुमार ने याचिका दायर की थी।

वकील जी आर मोहन ने आरोप लगाया था कि भू-माफिया के प्रस्ताव के आधार पर, बीबीएमपी “छह करोड़ रुपये की लागत से तरण ताल, खेल परिसर, मल्टी जिम, स्क्वाश कोर्ट और 26 बुर्ज” का निर्माण करने जा रही थी। निर्माण को रोकने के लिए राजाजीनगर के विधायक से स्थानीय लोगों ने कई बार अनुरोध किया था। इसके बावजूद निर्माण प्रारंभ होने पर निवासियों ने उच्च न्यायालय का रुख किया।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव : NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं गोवा, BJP सांसदों और विधायकों के साथ करेंगी मुलाकात

ताजा समाचार

रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा