आखिर क्यों फारुख अब्दुल्ला को भारत से कहना पढ़ा वो करें पाकिस्तान से बातचीत, जानें वजह

आखिर क्यों फारुख अब्दुल्ला को भारत से कहना पढ़ा वो करें पाकिस्तान से बातचीत, जानें वजह

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और संसद सदस्य डा. फारुख अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा जब तक भारत सरकार लोगों का दिल जीत कर पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरु नहीं कर देती। डा. अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद तब तक …

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष और संसद सदस्य डा. फारुख अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा जब तक भारत सरकार लोगों का दिल जीत कर पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरु नहीं कर देती। डा. अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम इसका कोई समाधान नहीं निकाल लेते। उन्होंने कहा कि लोग इसे भुगतते रहेंगे और मरते रहेंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री अक्सर घोषणा करते हैं कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा।

लेकिन मैं उन्हें कह रहा हूं कि यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कश्मीर के लोगों का दिल नहीं जीत लेंगे। अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादी किसी भी समुदाय या किसी को भी निशाना बनाते हैं। भारत एकता और विविधता का देश है। श्रीनगर के लाल बाजार में मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना के जिसमें एक सहायक उप निरीक्षक पुलिस मारा गया और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए के बारे में  फारूक ने कहा कि यह समझना बहुत मुश्किल है कि कौन मार रहा है और कौन बचा रहा है।

हम घटना की निंदा करते हैं और परिवार के लिए इस नुकसान को सहन करने के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने सरकार से शोक संतप्त परिवार के लिए पर्याप्त सहायता राशि की घोषणा करने का भी आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्रियों को राष्ट्रीय राजमार्गों के गड्ढों को भरवाना चाहिए: पीए मोहम्मद रियाज़