बड़ा हादसा टला, स्कूल की दीवार गिरी, बाल-बाल बचे बच्चे, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पाटलीपदा इलाके में स्थित एक स्कूल इमारत की सुरक्षा दीवार गिर गई । इससे पहले पास में स्थित एक पेड़ मंगलवार की दोपहर दीवार पर गिर गया था । स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख अविनाश सावंत …
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पाटलीपदा इलाके में स्थित एक स्कूल इमारत की सुरक्षा दीवार गिर गई । इससे पहले पास में स्थित एक पेड़ मंगलवार की दोपहर दीवार पर गिर गया था । स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है । स्कूल में बढ़ रहे छात्र बाल-बाल बचे। उन्होंने बताया, ‘‘स्कूल परिसर में खड़े पांच दोपहिया वाहन इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गये । दमकल विभाग और आरडीएमसी के कर्मी मलबा साफ कर रहे हैं ।
यह भी पढ़ें- साल 2022 में दुनिया के टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ शहर कौन से हैं, यहां देखिए List