सुल्तानपुर: रोड से बाइक ना हटाने पर युवक को मारा चाकू, दो की हालत गंभीर

सुल्तानपुर: रोड से बाइक ना हटाने पर युवक को मारा चाकू, दो की हालत गंभीर

सुल्तानपुर। सोमवार की रात मामूली विवाद में चाकूबाजी हो गई। एक युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है। जिसे निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिवारजनों ने पुलिस में नामजद तहरीर दिया है। यह मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र का है। मोहम्मदपुर काजी गांव निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद क़ासिम …

सुल्तानपुर। सोमवार की रात मामूली विवाद में चाकूबाजी हो गई। एक युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है। जिसे निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिवारजनों ने पुलिस में नामजद तहरीर दिया है। यह मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र का है।

मोहम्मदपुर काजी गांव निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद क़ासिम गांव के ही मिट्टी लाल वर्मा की दुकान से सामान लेने गया था। पीड़ित के भाई मोहम्मद सलमान के अनुसार उस समय गांव के मोहम्मद खालिद, रहबर, जुनैद, महताब वहां पर मौजूद थे। इन लोगों ने रोड पर बाइक खड़ी कर रखा था, जिसे साहिल ने हटाने को कहा। जिस पर आरोपितो नें गालियां देने लगे।

पीड़ित साहिल ने गाली देने से माना किया तो आरोपित आमादा फौजदारी हो गए। इनके पास चाकू थी। जिससे साहिल पर हमला कर दिया। उसके पेट, सिर, हाथ में गंभीर जख्म आए। पिटते हुए साहिल ने मदद की गुहार लगाई तो इस पर भाई सलमान पहुंचा तो आरोपितों ने उस पर भी हमला बोला।

इस बीच गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मोहम्मद खालिद, रहबर, जैनुल आब्दी व महताब के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई हैं। जल्दी ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पढ़ें-अयोध्या: अश्लील मैसेज के विवाद में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर